whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

World Cup: भारत-पाक मैच के लिए दौड़ेगी स्पेशल 'वंदे भारत', आसानी से अहमदाबाद पहुंच सकेंगे दर्शक

Indian Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय रेलवे भी क्रिकेट फैंस को एक तोहफा देने जा रही है।
12:35 PM Oct 08, 2023 IST | Khushbu Goyal
world cup  भारत पाक मैच के लिए दौड़ेगी स्पेशल  वंदे भारत   आसानी से अहमदाबाद पहुंच सकेंगे दर्शक
India Pakistan Match

Special Train For India Pakistan Match: 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो गया। टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। ऐसे में सभी की नजरें भारतीय टीम पर टिकी हैं। वहीं भारतीय टीम विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत आज यानी 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद 11 अक्टूबर को भारतीय टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी।

Advertisement

14 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा, जिसका दुनियाभर के क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस मैच के लिए भारतीय रेलवे भी क्रिकेट फैंस को एक तोहफा देने जा रही है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोहली-धोनी के साथ मिलकर भारत में 700 करोड़ का फुटबॉल टूर्नामेंट कराएंगी अरबपति की पत्नी

Advertisement

मैच से पहले भारतीय रेलवे करेगी बड़ी घोषणा

भारत-पाक मैच के लिए टिकटों से लेकर होटलों तक की भारी मांग है। दर्शक लगातार हवाई टिकट और अहमदाबाद में होटल की बुकिंग कर रहे हैं। ऐसे में कुछ दर्शकों के लिए मैच से पहले अहमदाबाद में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। दर्शकों की इसी मुश्किल को निपटाने के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी घोषणा करने वाली है।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, भारत-पाक मैच के लिए भारतीय रेलवे कई स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली है, जिससे फैंस समय पर अहमदाबाद पहुंच सकेंगे। अगर ऐसा होता है तो दर्शकों के काफी पैसे भी बच जाएंगे।

यह भी पढ़ें: World Cup: इन गेंदबाजों ने विश्व कप की पहली ही गेंद पर लिया विकेट, जानें कितने भारतीय हैं शामिल

इन राज्यों से चलेंगी ‘वंदे भारत’

भारतीय रेलवे मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे आस-पास के राज्यों से दर्शकों की सुविधा के लिए वंदे भारत ट्रेनें चला सकती है। अगर ऐसा होता है तो आस-पास के दर्शक मैच से कुछ घंटे पहले ही अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। ऐसे में दर्शकों को होटल बुक करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

दरअसल जैसे-जैसे भारत-पाक मैच की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे हवाई टिकटें महंगी होती जा रही हैं। ऐसे में काफी सारे दर्शकों के लिए हवाई टिकट बुक करना उतना आसान नहीं है। ऐसे दर्शकों के लिए ही भारतीय रेलवे अहमदाबाद के लिए वंदे भारत ट्रेने चला सकती है। जितनी भी वंदे भारत ट्रेनें दूसरे राज्यों से आएंगी, वे सभी अहमदाबाद और साबरमती स्टेशन पर रुकेगी, क्योंकि यह दोनों स्टेशन नरेंद्र मोदी स्टेडियम के काफी पास है।

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड एक्ट्रेस से भी खूबसूरत है ये साउथ कोरिया की खिलाड़ी, भारत में हुआ कबड्डी से प्यार

इन राज्यों में खेले जाएंगे विश्व कप के मैच

इस बार वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। वनडे विश्व कप के सभी मैच भारत के 12 शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, इंदौर, हैदराबाद, राजकोट, रायपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, बैंगलुरु, धर्मशाला शामिल हैं। अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बैंगलुरु में पाकिस्तान के मैच होंगे।

(www.algerie360.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो