whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'बच्चों के जन्म में भगवान नहीं पति की कृपा होती है', अजीत पवार ने महिलाओं से क्यों कही ये बात?

Ajit Pawar: उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मावल में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से बेहतर सरकारी लाभ के लिए अपने परिवार को दो बच्चों तक सीमित रखने की बात कही। उन्होंने ज्यादा बच्चों को लेकर कहा कि ये किसी दैवीय हस्तक्षेप की वजह से नहीं होता है।
04:02 PM Aug 17, 2024 IST | News24 हिंदी
 बच्चों के जन्म में भगवान नहीं पति की कृपा होती है   अजीत पवार ने महिलाओं से क्यों कही ये बात

Ajit Pawar On Childbirth: देशभर में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन जनता इसको गंभीरता से नहीं ले रही है। जनसंख्या के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रैली के दौरान एक महिला से बात करते हुए दिख रहे हैं। पवार ने महिलाओं से बेहतर सरकारी लाभ लेने के लिए अपने परिवार को छोटा रखने का आग्रह करते हुए कहा कि दो से ज्यादा बच्चे न रखें।

Advertisement

बच्चे पतियों के कारण होते हैं- पवार

शुक्रवार को जब पार्टी की जन सम्मान रैली मावल और पिंपरी चिंचवड पहुंची तो उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पार्टी समर्थकों को संबोधित किया। महायुति सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बताते हुए, पवार ने भीड़ में महिलाओं से कहा कि वो ''अपने परिवार को दो बच्चों तक सीमित रखें, इससे उनको ज्यादा सरकारी लाभ मिल सकेंगे।'' इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ''जब आप जन्म देते हैं तो यह भगवान की कृपा से नहीं बल्कि आपके पति के कारण होता है, इसमें कोई दैवीय हस्तक्षेप नहीं है.'' साथ ही उन्होंने लाभार्थियों को इस बात का विश्वास दिलाया कि ''मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की धनराशि वापस नहीं ली जाएगी।''

ये भी पढ़ें... जेल की जमीन बेचने के मामले में Ajit Pawar ने दी सफाई, कहा- ‘गृह विभाग से मेरा कोई लेना देना नहीं’

Advertisement

अजित पवार ने संबोधन में आगे कहा कि ''मैं सभी धर्मों और जातियों की महिलाओं से अनुरोध करता हूं कि ''वो दो बच्चों तक ही सीमित रहें। यदि आप अपने परिवार का आकार छोटा रखेंगे, तो आप अपने बच्चों का बेहतर पालन-पोषण कर पाएंगे। उन पर अधिक ध्यान दे पाएंगे और उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान कर पाएंगे। आपके बच्चे और आप बेहतर जीवन जी सकते हैं.''

Advertisement

वापस नहीं लिया जाएगा योजना का पैसा

अजित पवार ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का पैसा वापस लेने को महज अफवाह बताया। उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा ''उनका पैसा वापस नहीं लिया जाएगा।'' महायुति के साथी विधायक रवि राणा ने हाल ही में बयान दिया था कि ''अगर महिलाएं महायुति गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट नहीं देती हैं तो योजना का पैसा वापस ले लिया जाएगा।''

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो