whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्नाटक के देवीराम्मा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पहाड़ों पर गिरने से कई घायल

karnataka News: कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के मल्लेनाहल्ली में देवीराम्मा पहाड़ी मंदिर में उत्सव के दौरान श्रद्धालु घायल हो गए। भारी भीड़ के चलते श्रद्धालु पहाड़ियों पर फिसल गए।
11:22 AM Nov 01, 2024 IST | Shabnaz
कर्नाटक के देवीराम्मा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़  पहाड़ों पर गिरने से कई घायल

Karnataka News: कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के मल्लेनाहल्ली में देवीराम्मा पहाड़ी मंदिर में एक हादसा हो गया। मंदिर में गुरुवार शाम को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते कई श्रद्धालु फिसलकर पहाड़ियों पर गिर गए। इसमें कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। इस हादसे का कारण पिछले दो दिनों से इलाके में हुई बारिश को बताया जा रहा है।

Advertisement

मंदिर में उत्सव के दौरान हादसा 

कर्नाटक के चिकमंगलुरु जिले के मल्लेनहल्ली में देवीराम्मा पहाड़ी मंदिर है। जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। मंदिर में गुरुवार शाम को एक उत्सव का आयोजन किया गया था। उत्सव के दौरान ही 5 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु पहाड़ियों पर फिसलकर गिरने से घायल हुए हैं। आपको बता दें कि इस इलाके में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं के सामने पहाड़ियों पर फिसलन की समस्या आ रही है।

Advertisement

साल में एक बार खुलता है मंदिर

मल्लेनाहल्ली में पहाड़ी की चोटी पर बना देवीरम्मा का मंदिर साल में केवल एक बार दीपावली के दौरान ही खुलता है। श्रद्धालु इस मंदिर दर्शन के लिए पूरे एक साल तक इंतजार करते हैं। जैसे ही मंदिर खुलता है यहां पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस दौरान भक्त बाबाबुदनगिरी के माणिक्यधारा और अरिसिनागुप्पे से होते हुए मंदिर तक पहुंचते हैं।

Advertisement

बारिश के चलते बढ़ी परेशानी

मंदिर के इलाके में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। इसके बावजूद भी सैकड़ों भक्त बुधवार को मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। गुरुवार को पहाड़ियों पर भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो