Morbi Bridge Collapse: सीएम गहलोत ने पुल टूटने पर उठाए सवाल, बोले- कुछ दिन पहले हुआ रिनोवेशन, फिर कैसे गिरा?
Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बने केबल पुल गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है और कई सवाल भी । वहीं सीएम गहलोत के अलावा डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेताओं ने भी मोरबी हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी है।
सीएम गहलोत ने गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से कई लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि, “गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से कई लोगों के हताहत होने की जानकारी मिली है। मैं ईश्वर से घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
वहीं सीएम गहलोत ने पुल टूटने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोरबी में पुल गिरने की घटना बहुत दुखद है। सरकार को निष्पक्ष जांच कर पता करना चाहिए कि कुछ दिन पूर्व ही रिनोवेशन के बाद खुला पुल कैसे गिर गया एवं दोषियों को सजा दे। घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया जाए एवं मृतकों के परिजनों को संबल दें।
सीएम अशोक गहलोत ने मोरबी हादसे की जांच हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में कमिटी गठित कर जांच कराने की मांग की है।