whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Public Holiday: 18 दिसंबर को कहां बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और कॉलेज? जानिए

Public Holiday on 18 December 2024: 18 दिसंबर को देश के दो राज्यों में सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दी जा चुकी है। ऐसे में स्कूल, कॉलेज, बैंक समेत अन्य दफ्तर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कहां और किस वजह से 18 दिसंबर को सरकारी छुट्टी है?
01:25 PM Dec 17, 2024 IST | Simran Singh
public holiday  18 दिसंबर को कहां बंद रहेंगे बैंक  स्कूल और कॉलेज  जानिए
18 दिसंबर को सरकारी छुट्टी

Public Holiday on 18 December 2024: साल का आखिरी महीना चल रहा है और बस कुछ ही दिनों में ये साल 2024 समाप्त हो जाएगा। इसके बाद नए साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि, इससे पहले देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारी छुट्टी रहेगी। जबकि, 25 दिसंबर को देश भर के सभी बैंक, स्कूल, कॉलेज आदि बंद रहेंगे। मगर इससे पहले 18 दिसंबर को सरकारी छुट्टी है। आइए जानते हैं किन राज्यों में 18 दिसंबर को ड्राई डे की घोषणा हुई है? कहां साल के आखिरी महीने की 18 तारीख को बैंक, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे?

Advertisement

18 दिसंबर 2024 को क्या है?

हर साल 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती (Guru Ghasidas Jayanti 2024) होती है। गुरु घासीदास, गुरु घासीदास सतनामी संप्रदाय के गुरु हैं, जो सिख धर्म के समान है। 18 दिसंबर को गुरु घासीदास के अलावा यू सो सो थैम की पुण्यतिथि भी है। आइए जानते हैं इन दोनों खास दिन पर कहां-कहां छुट्टी है?

18 दिसंबर को कहां-कहां छुट्टी?

18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती और यू सो सो थैम की पुण्यतिथि (U Soso Tham Death Anniversary) है। इस अवसर पर अलग-अलग जगहों पर छुट्टी है। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में छुट्टी है। सतनामी संप्रदाय के गुरु, गुरु घासीदास जी का जन्म छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले के गिरौदपुरी गांव में हुआ था। इन्होंने अपने जीवन का काफी समय छत्तीसगढ़ के जंगलों में बिताया है। गुरु घासीदास जयंती पर छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी छुट्टी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Public Holidays 2025: जनवरी से लेकर दिसंबर तक, कब-कब रहेगी छुट्टियां!

Advertisement

मेघालय में सरकारी छुट्टी

छत्तीसगढ़ के अलावा मेघालय में भी छुट्टी है। यू सो सो थैम की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां बैंक बंद रहेंगे। यू सो सो थैम एक कवि थे जिनका जन्म मेघालय में हुआ था। इन्हें द्वितीय और वास्तविक शब्दावली के साथ धर्मनिरपेक्ष साहित्य को शुरू करने वाला पहला कवि कहा जाता है। अंग्रेजी भाषा में कविताएं लिखते थे और खास मुहावरों को यूज करने वाले पहले कवि कहलाते हैं। यू सो सो थैम की पुण्यतिथि के अवसर पर मेघालय राज्य में सरकारी छुट्टी है। बैंक के अलावा स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे।

18 दिसंबर को कहां रहेगा ड्राई डे?

जानकारी के लिए बता दें कि पब्लिक हॉलिडे के अलावा 18 दिसंबर को ड्राई डे भी लेकिन गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में ड्राई डे है। ऐसे में सभी शराब के ठेके राज्य में बंद रहेंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो