होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट को जबरन कुछ पिलाया गया था, गोवा पुलिस का खुलासा

03:07 PM Aug 26, 2022 IST | Om Pratap
Advertisement

नई दिल्ली: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गोवा पुलिस का कहना है कि सोनाली को जबरदस्ती कुछ पदार्थ (substance) पिलाया गया था। बता दें कि सोनाली के परिवार की ओर से उनकी हत्या का आरोप लगाया गया था जिसके बाद पुलिस ने हत्या और अन्य संबधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में फोगाट के पीए सुधीर और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

आरोपियों को आईपीसी की धारा 302 और 34 के तहत किया अरेस्ट

गोवा के आईजीपी ओमवीर सिंह ने बताया कि विक्टिम के भाई के बयान के आधार पर गुरुवार को हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई। जहां-जहां सोनाली फोगाट और आरोपी गए, वहां का मुआयना किया गया। ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि CCTV फुटेज में पता चला कि कथित आरोपी सधीर सांगवान और उसका साथी सुखविंदर सिंह मृतका के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे हैं और एक वीडियो से पता चला है कि एक कथित आरोपी पीड़िता को कुछ जबरन पिला रहा है।

Advertisement

ओमवीर सिंह ने कहा कि जब इन सबूतों को जब सुखविंदर और सुधीर के सामने रखा गया तब उन्होंने माना कि उन्होंने जानबूझकर पीड़िता को अप्रिय रसायन मिलाकर पिलाया गया। इसके पीने के बाद पीड़िता अपने होश में नहीं रही। हमने दोनों आरोपियों को IPC की धारा 302 और 34 के तहत गिरफ़्तार किया है।

ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप प्रारंभिक जांच में सिद्ध हो गए हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच चल रही है। एफएसएल के एक्सपर्ट को बुलाया गया है। आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों को एक टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर भेजा जाएगा ताकि आगे सबूत मिल सकें।

सोनाली के शरीर पर मिले थे चोट के निशान

गोवा पुलिस ने गुरुवार को सभी अटकलों पर लगाम लगाते हुए आखिरकार हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया था। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले थे। उधर, बुधवार को सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा के अंजुना पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी थी। अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा की यह पूर्व नियोजित हत्या थी। हमें उसके निजी सहायक सहित दो लोगों पर संदेह है। मैं उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग करता हूं।

शिकायत में कहा गया है कि हम यहां गोवा में किए जा रहे पोस्टमॉर्टम से संतुष्ट नहीं हैं। हम चाहते हैं कि पोस्टमार्टम दिल्ली के एम्स में करवाया जाए। बता दें कि मंगलवार को सुबह 9 बजे अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल से सूचना मिली कि सोनाली फोगट को वहां मृत लाया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं। मंगलवार की सुबह, वह असहज महसूस करने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

2020 में ‘बिग बॉस 14’ में प्रतियोगी रही

फोगटा 2020 में ‘बिग बॉस 14’ में प्रतियोगी रही थीं। उन्होंने ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘अम्मा’ में कुख्यात हाजी मस्तान के बाद नवाब शाह के साथ एक डॉन की पत्नी की भूमिका निभाई; वह एक भोजपुरी फिल्म में रवि किशन के साथ दिखाई दीं, जो अब गोरखपुर से भाजपा सांसद हैं; और हरियाणा के 2019 के विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई से चुनाव हार गईं।

Tramadol online

Open in App
Advertisement
Tags :
goa policeIGP Omvir SinghPolice InvestigationSonali PhogatSonali Phogat consume substance forcefullySonali Phogat Death MysterySonali Phogat was forcibly druggedSukhwinder and Sudhir
Advertisement
Advertisement