कहीं नारी स्वरूप में तो कहीं उल्टे-लेटे हनुमान जी की होती पूजा, ये हैं बजरंगबली के 3 अद्भुत मंदिर
Famous Hanuman Mandir: देश में राम जी के परम भक्त हनुमान जी के कई प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर स्थित हैं। हर एक मंदिर की अपनी खासियत है। किसी का इतिहास खास है, तो किसी की मान्यता अद्भुत है। कुछ मंदिर तो ऐसे भी हैं, जहां दर्शन मात्र से ही व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है।
आमतौर पर मंदिरों में आपने हनुमान जी के नर स्वरूप और खड़ी हुई मूर्तियां देखी होंगी। लेकिन आज हम आपको हनुमान जी को समर्पित 3 ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां हनुमान जी की मूर्तियां आपको अलग-अलग रूप में देखने कों मिलेंगी।
इस साल 23 अप्रैल को हनुमान जयंती है। अगर हनुमान जयंती के मौके पर आप इन मंदिरों में दर्शन करने के लिए जाते हैं, तो आपको बहुत अच्छा लगेगा। हनुमान जयंती के मौके पर इन मंदिरों में भव्य आरती के साथ-साथ कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। आइए जानते हैं इन 3 मंदिरों के बारे में।
ये भी पढ़ें- एक मोक्ष का दरवाजा, दूसरा स्वर्ग का रास्ता: 5 पॉइंट में जानें श्रीकृष्ण के द्वारकाधीश मंदिर के रहस्य
गिरजाबंध हनुमान मंदिर
छत्तीसगढ़ के गिरजाबंध में बजरंगबली को समर्पित गिरजाबंध हनुमान मंदिर स्थित है। इस मंदिर में हनुमान जी नर नहीं बल्कि नारी स्वरूप में विराजमान हैं। यहां पर हनुमान जी को चोला की जगह 16 श्रृंगार का सामान अर्पित किया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यहां पर जो हनुमान जी की मूर्ति है, वह स्वयं प्रकट हुई थी। कहा जाता है यहां पर हर साल बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। इसके अलावा हनुमान जयंती के मौके पर यहां भव्य आरती का भी आयोजन किया जाता है।
GOD HANUMAN IN FEMALE FORM#Girjabandh Hanuman Mandir, Ratanpur Dist #Chhattisgarh
Only temple in the world where God Hanuman is worshipped in female form.
Murti is said to be 1000 yr old dakshin murti & is with ashta shringaar pic.twitter.com/rJwtCGRorS
— Dr. Mamata R. Singh (@mamatarsingh) August 3, 2021
उलटे हनुमान का मंदिर
मध्यप्रदेश के उज्जैन से करीब 30 किमी दूर श्री हनुमान का प्राचीन मंदिर स्थित है, जिसे उलटे हनुमान का मंदिर नाम से जाना जाता है। दरअसल, यहां पर हनुमान जी की उलटे मुख वाली मूर्ति विराजमान हैं। माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति 5 मंगलवार बजरंगबली के दर्शन करने के लिए आता है और उन्हें चोला चढ़ाता है। तो उसके सभी संकट हनुमान जी हर लेते हैं। इसी वजह से सालभर यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है।
Ulte Hanuman Mandir is located in Sanwer village, about 30 km from Indore city, Madhya Pradesh. Miraculous inverted Murti of Hanuman ji is Virajman in this Mandir.This Unique murti is the main center of people's faith. pic.twitter.com/7yDPa5ueDc
— Ranvijay Singh (@ranvijayT90) June 24, 2021
लेटे हनुमान मंदिर
यूपी के प्रयागराज में संगम तट के समीप प्राचीन लेटे हनुमान मंदिर स्थित है। यहां पर हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा विराजमान हैं। इसी वजह से इस मंदिर को लेटे हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर में दर्शन मात्र से व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियां खत्म हो जाती हैं।
BADE (बड़े) HANUMAN JI, PRAYAGRAJ (UP)
Only mandir where Hanuman ji is worshipped in reclining murti form. Hence, called Lete (लेटे) Hanuman also.
He is popular as Kotwal of Prayag. Bath in Maha Kumbh is considered complete only after darshan of Sri Hanuman in this mandir. pic.twitter.com/08oGnUdRTN
— Jaya_Upadhyaya (@Jayalko1) October 26, 2021
ये भी पढ़ें- नवरात्रि में करें दिल्ली के इन 3 मंदिरों के दर्शन, दिल की हर मनोकामना होगी पूरी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।