whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

माता वैष्णो देवी के करना चाहते हैं दर्शन, तो IRCTC लाया है टूर पैकेज

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package 2024: हर साल माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रोजाना हजारों-लाखों की तादाद में भक्तों की संख्या आती है। अगर आपका बजट कम है और आपको अपनी फैमिली के साथ दर्शन भी करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आइए इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते हैं..
02:38 PM Mar 26, 2024 IST | Deepti Sharma
माता वैष्णो देवी के करना चाहते हैं दर्शन  तो irctc लाया है टूर पैकेज

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package 2024: हर किसी का मन घूमने का करता ही है, चाहे वह पास की जगह हो या दूर ही क्यों न हो, लेकिन कभी-कभी कम बजट के चलते आपको अपना घूमना कैंसिल करना पड़ता है। आप में कई लोगों को धर्म स्थलों पर जाना अच्छा लगता है, जैसे- माता वैष्णो देवी के दर्शन करना हर कोई चाहता है, लेकिन दूर और महंगा होने की वजह से आप जा नहीं पाते हैं, तो ऐसे में आपके लिए आईआरसीटीसी एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है।

Advertisement

ताकि, आप माता के दर्शन कर पाएं और किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। ऐसे में आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। इस टूर पैकेज में आपको कई तरह की सुख-सुविधाएं मिलेंगी और इसके अलावा क्या-क्या आपको मिल सकता है, आइए जान लेते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स..

क्या है इस टूर पैकेज का नाम 

आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस टूर पैकेज का नाम है MATA VAISHNO DEVI EX DELHI । इस टूर पैकेज के अंदर आपको टोटल 3 रातों और 4 दिनों तक के लिए ट्रैवल कराया जाएगा और इसका (Code NDR01) है।

Advertisement

कब से शुरू है टूर पैकेज? 

इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 31 मार्च, 2024 को हो रही है। IRCTC का यह ट्रेन टूर पैकेज है। इसमें दिल्ली से जम्मू ट्रेन के जरिए ले जाया जाएगा और इसके अलावा इसमें आपको कैब की भी फैसिलिटी मिल रही है।

टूर पैकेज के अंदर ट्रैवल करते टाइम किसी भी चीज की आपको टेंशन नहीं लेनी है। ट्रेवल के दौरान किसी प्रकार की परेशानियों का सामना आपको न करना पड़े, इसके लिए आईआरसीटीसी ने खाने-पीने से लेकर रहने तक का सभी अच्छे से मैनेज किया हुआ है।

Advertisement

कितना है किराया?

अब बात आती है किराए की, तो अगर सोलो ट्रैवल करते हैं, तो आपको 10,395 रुपये किराये के रूप में देने हैं और अगर दो लोगों एक साथ ट्रेवल करना है, तो हर व्यक्ति को अपना किराया 7,855 रुपये देना है। वहीं, आप अगर 3 लोगों के साथ ट्रैवल करने की सोच रहे हैं, तो ऐसे में हर व्यक्ति को अपना किराया 6,795 रुपये देना है।

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: होली के बाद सस्ता हुआ सोना

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो