whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IRCTC के इस पैकेज में महज 15 हजार में घूमें राजस्थान, ऐसे करें ट्रिप प्लान

Irctc rajasthan trip package and benefits: राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। जानिए पैकेज में शामिल हैं राजस्थान के कौन से शहर।
05:13 PM May 08, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
irctc के इस पैकेज में महज 15 हजार में घूमें राजस्थान  ऐसे करें ट्रिप प्लान
rajasthan trip

Irctc rajasthan trip package and benefits: वैकेशन प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए 6 दिनों और 5 रातों का शानदार पैकेज लेकर आया है। आप महज 14,815 रुपए में 6 दिनों के लिए राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर सहित जयपुर के टूर का लुत्फ उठा सकते हैं। जानिए राजस्थान के इस किफायती टूर पैकेज के बारे में सब कुछ।

राजस्थान ट्रिप के प्लान को ऐसे करें सेलेक्ट

यात्री  इस पैकेज के तहत राजस्थान के शाही खाने से लेकर प्राचीन वास्तुकला का लुत्फ उठा सकते हैं। इस ट्रिप में आपको रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या एयरपोर्ट पर पिक-अप और ड्रॉप की कैब फैसिलिटी भी मिलेगी।  हालांकि, इस ट्रिप के साथ ट्रेन टिकट और फ्लाइट टिकट की कीमत इंक्लूड नहीं है।

20 लोगों को ही मिलेंगे बेनिफिट्स

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में मात्र 20 सीटें  ही अवेलेबल हैं। यानी अगर आप भी इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द रिजर्वेशन करवा सकते हैं। इस पैकेज के अनुसार आपको सबसे पहले जयपुर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से ट्रैवलर के जरिए हवा महल, जंतर-मंतर, सिटी पैलेस  घुमाया जाएगा। इसके बाद अगले दिन जल महल, नाहगरा फोर्ट और आमेर फोर्ट का टूर कर सकते हैं।

कैसे घुमाया जाएगा जोधपुर-जैसलमेर और बीकानेर

जयपुर के बाद मेहरानगढ़ किले, सैम सैंड ड्यून्स, उम्मैद भवन , जैसलमेर किला, पटवों की हवेली, और युद्ध संग्रहालय दिखाया जाएगा। इसके बाद बीकानेर के कई फेमस जगहों का दौरा करवाया जाएगा, जिसके बाद यात्रियों को वापस जयपुर छोड़ दिया जाएगा।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो