whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

फोन में बैटरी कम तो किराया ज्यादा? भारत में कैब कंपनियों का नया 'घोटाला'

Ola Uber News: एक सर्वे में लोगों ने आरोप लगाया है कि फोन की बैटरी कम होने पर कैब बुक करते समय कंपनियां किराया बढ़ाकर दिखाती हैं। कई और तरीकों से भी चूना लगाती हैं।
07:38 PM Dec 30, 2024 IST | News24 हिंदी
फोन में बैटरी कम तो किराया ज्यादा  भारत में कैब कंपनियों का नया  घोटाला
ओला, उबर जैसी कैब कंपनियों पर किराए में गड़बड़ी के नए आरोप सामने आए हैं।

Ola Uber News: आपके फोन की बैटरी और ओला-उबर जैसी ऐप बेस्ड कैब कंपनियों के किराए में क्या कोई संबंध है? क्या फोन की बैटरी कम होने पर कैब बुक करते समय कंपनियां किराया बढ़ाकर दिखाती हैं? एक सर्वे में तो लोगों ने ऐसा ही दावा किया है। लोगों का कहना है कि कम बैटरी वाले फोन से कैब बुक करने पर किराया 100 से 200 रुपये तक अधिक दिखता है।

Advertisement

एंड्रॉयड Vs आईफोन में भेदभाव

यात्रियों के इन आरोपों से कैब कंपनियों की कार्यप्रणाली पर नए सवाल खड़े हो गए हैं। अभी कुछ दिन पहले कैब कंपनियों पर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स में भेदभाव करने के आरोप सामने आए थे। कहा जा रहा है कि जब कोई यूजर आईफोन से कैब बुक करता है तो उसे ज्यादा किराया दिखाया जाता है। ऐसी शिकायतों पर सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसे ग्राहकों के साथ धोखा बताया है।

नए सर्वे में गंभीर आरोप

ये मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब सोशल मीडिया रिसर्च प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल के एक हालिया सर्वे में कैब कंपनियों के नए घोटाले की तरफ इशारा किया गया है। इस सर्वे में यूजर्स ने ओला, उबर, रैपिडो, ब्लू स्मार्ट जैसी कंपनियों की कैब बुकिंग और किराए में घोटाले का आरोप लगाया है। यह सर्वे देश के 269 जिलों के 33 हजार से अधिक लोगों की राय के आधार पर तैयार किया गया है।

Advertisement

सर्वे में 42 फीसदी यूजर्स ने दावा किया कि कंपनियां अक्सर हिडन चार्ज लगाती हैं यानी राइड के आखिर में चुपके से किराया बढ़ा देती हैं। 78 फीसदी लोगों का कहना था कि कंपनियां जानबूझकर वेट टाइम कम करके दिखाती हैं। बुकिंग करते वक्त कैब आसपास दिखाती हैं लेकिन बुकिंग के बाद लोकेशन तक पहुंचने में ड्राइवर उससे कहीं ज्यादा समय लगाते हैं। सर्वे में 84 फीसदी लोगों ने कंपनियों पर बुकिंग के बाद राइड कैंसल करने पर मजबूर करने का भी आरोप लगाया।

Advertisement

कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि अनुमानित लोकेशन के साथ कैब बुकिंग करने पर किराया कम दिखता है और एग्जेक्ट लोकेशन बताने पर किराया बढ़ा दिया जाता है। कई मामलों में तो ये बढ़ोतरी 100 से 200 रुपये तक हो जाती है। यूजर्स का दावा है कि ये बढ़ोतरी उस समय और भी ज्यादा दिखती है, जब आपके फोन की बैटरी कम हो। ये लोगों के निजी डेटा के गलत इस्तेमाल की तरफ भी इशारा करता है।

विदेश में भी लगे आरोप

भारत में ही नहीं, विदेशों में भी कैब कंपनियों पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। पिछले साल बेल्जियम के अखबार Dernière Heure ने उबर को लेकर एक सर्वे किया था। इसमें फोन की बैटरी और कैब के किराए में अंतर को स्पष्ट किया गया था। दावा किया कि फोन में 84 पर्सेंट बैटरी होने पर अगर आप कैब बुक करते हैं तो उसी यात्रा के लिए 12 पर्सेंट बैटरी वाले फोन से बुकिंग करने पर किराया 6 फीसदी तक बढ़ जाता है। जाहिर है, उबर ने आरोपों का खंडन किया। अब भारत में भी इसी तरह के आरोप सामने आ रहे हैं। इस मामले में ओला, उबर का पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो