whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

आलसियों की मौज! अब खुद-ब-खुद चलेगा बेड, लेटे-लेटे लें सनराइज से सनसेट तक का मजा

Outdoor Moving Bed, chikmagalur karnataka: अब आप बेड पर बैठे-बैठे ही बालकनी में घूम आएंगे। ये पढ़ने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है। चिकमंगलूर के एक होटल में आउटडोर मूविंग बेड बनाया गया है, जो कि इस समय सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है। आज हम आपको इसी होटल से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में बताएंगे।
01:18 PM Mar 13, 2024 IST | Nidhi Jain
आलसियों की मौज  अब खुद ब खुद चलेगा बेड  लेटे लेटे लें सनराइज से सनसेट तक का मजा

Outdoor Moving Bed, chikmagalur-karnataka: अगर आपको प्रकृति के बीच समय बिताना अच्छा लगता हैं, तो इसके लिए आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप अपनी छुट्टियों को खास बना सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां पर पहाड़ों से लेकर हरे-भरे पेड़, जंगल और शांत वातावरण देखने को मिलेगा। यहां का नजारा आपका मन मोह लेगा। चलिए अब जानते हैं कि ये जगह कहां है? और यहां आपको ओर क्या खास देखने को मिलेगा?

Advertisement

चिकमंगलूर में क्या-क्या है खास?

भारत के कर्नाटक राज्य में चिकमंगलूर नामक शहर है। यह शहर ट्रैकिंग ट्रेल्स की वजह से ट्रैवलर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा यहां पर आपको शांत वातावरण के साथ-साथ पहाड़ और कई वाटरफॉल भी देखने को मिलेंगे। वहीं चिकमंगलूर के कॉफी बागान भी देश में काफी प्रसिद्ध हैं, क्योंकि ये शहर देश का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक भी है। हालांकि आज हम आपको यहां के एक खास होटल के बारे में बताएंगे जहां देश का पहला आउटडोर मूविंग बेड बनाया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- एक मोक्ष का दरवाजा, दूसरा स्वर्ग का रास्ता: 5 पॉइंट में जानें श्रीकृष्ण के द्वारकाधीश मंदिर के रहस्य

Advertisement

आउटडोर मूविंग बेड की क्या है खासियत?

चिकमंगलूर शहर में बर्ड्स आई एस्टेट नामक होटल है, जो अपने आउटडोर मूविंग बेड के लिए इस समय सैलानियों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। बर्ड्स आई एस्टेट, कर्नाटक के बायरावल्ली गांव, अवथी होबली में स्थित है। यहां पर आकर आप कितने भी दिनों तक रह सकते हैं। इसके अलावा सैलानियों के लिए यहां के हर एक कमरे को कुछ खास तरीके से बनाया गया है।

इस होटल में देश का पहला आउटडोर मूविंग बेड भी बनाया गया है। इस बेड पर बैठे-बैठे ही आप बालकनी में जा सकते हैं। जहां से आपको हरे भरे पेड़ों के साथ-साथ पंछियों को साफ-साफ देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा यह होटल कॉफी बागान के बीचों बीच बना हुआ है तो ऐसे में आपको यहां पर प्रकृति को करीब से जानने का मौका भी मिलेगा।

आउटडोर मूविंग बेड की क्या है खासियत?

अगर आपको भी आउटडोर मूविंग बेड का मजा लेना है, तो आप यहां आ सकते हैं। वहीं इस कमरे का किराया भी बहुत कम है। बर्ड्स आई एस्टेट के किसी भी कमरे में एक दिन रुकने के लिए आपको मात्र ₹9000 देने होंगे। इसके अलावा इस कमरे के साथ एक अटैच जकूजी भी है। जहां आप प्रकृति के बीच बैठकर हॉट बाथ ले सकते हैं। इसी के साथ यहां पर आपको घर के खाने जैसा स्वाद भी मिलेगा। यहां पर भारतीय खाने से लेकर चाइनीज फूड की भी डीलवरी होती है।

हालांकि आउटडोर मूविंग बेड तो सिर्फ एक ऑप्शन है, इसके अलावा यहां हर एक रूम की अपनी खासियत है। किसी रूम को पहाड़ियों के बीच कांच से बनाया गया है तो वहीं कुछ कमरों को डोम की तरह आकार दिया गया है। रूम में बैठे-बैठे आप रात में तारों को देख पाएंगे। इसके अलावा रूम में बैठे-बैठे ही आपको सनराइज और सनसेट दोनों को देखने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- वृंदावन के बांके बिहारी से भी खास है इस मंदिर की होली, 5 पॉइंट में जानें अहम जानकारियां

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो