Uttarakhand: खुल गई फूलों की घाटी, देखने को मिलेंगे कई दुर्लभ प्रजातियों के फूल
Valley of Flowers National Park (अमित रतूड़ी, उत्तराखंड): उत्तराखंड में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं। जहां जाकर आप अपनी छुट्टियों को खास बना सकते हैं। अगर आपको फूलों और पेड़-पौधे के बीच समय बिताना अच्छा लगता है। तो ऐसे में चमोली जिले में मौजूद फूलों की घाटी घूमने जा सकते हैं।
उत्तराखंड के चमोली जिले में मौजूद फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान 1 जून 2024 यानी शनिवार से पर्यटकों के लिए खुल गई है। घाटी में दुर्लभ प्रजातियों के कम से कम 500 तरह के फूल लगाए गए हैं। वैली ऑफ फ्लावर्स का नाम यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में भी आता है। जहां हर साल बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं।
Valley of flowers 📍 Chamoli (Uttarakhand)
Valley of Flowers National Park is an Indian national park which was established in 1982. It is located in Chamoli in the state of Uttarakhand and is known for its meadows of endemic alpine flowers and the variety of flora.#Uttarakhand pic.twitter.com/LqRN9c95y1— Rajan Singh (@im_rajansingh1) August 11, 2023
ये भी पढ़ें- IRCTC लाया केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री का सस्ता टूर पैकेज, जानें बुकिंग का प्रोसेस
वैली ऑफ फ्लावर्स की टिकट कितने की है?
फूलों की घाटी में जाने के लिए टिकट के तौर पर शुल्क देना होगा। भारतीयों के लिए जहां 200 रुपए की टिकट है। वहीं विदेशी नागरिकों के लिए 800 रुपए का शुल्क तय किया गया है। वैली ऑफ फ्लावर्स 1 जून 2024 से लेकर 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के घूमने के लिए खुली रहेगी।
Only one of these three photos is from Valley of Flowers National Park, a UNESCO World Heritage Site in Uttarakhand. Do you know which one? pic.twitter.com/zGfT78akEH
— Pratap J (@pixelshooter) November 19, 2023
दुर्लभ प्रजातियों के खिलते हैं फूल
वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल के अनुसार, इस समय घाटी में छह से सात प्रजाति के फूल खिल चुके हैं, जिसमें अज्वाइन, वज्रदंती, रतनजोत, काकोली, एल्यूम हुमली, प्राडूला सहित कई प्रजाति के फूल हैं। वहीं क्षेत्र के छायाकार चंद्रशेखर चौहान का कहना है कि घाटी में जिस तरह इस साल अच्छी बर्फबारी हुई है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि घाटी में इस बार अच्छी फ्लावरिंग होगी। जुलाई और अगस्त के बीच घाटी में सबसे अधिक 500 प्रजाति के फूल खिलते हैं, जिसे देखने के लिए हर बार बड़ी संख्या में पर्यटक विश्व धरोहर फूलों की घाटी आते हैं।
ये भी पढ़ें- Saturday Club नहीं इस बार मेघालय के पहाड़ों में बनाएं वीकेंड को खास, IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज