समोसा बेचने वाले 18 साल के लड़के ने NEET एग्जाम किया क्रैक, खुद मिलने पहुंचे Physics Wallah के अलख पांडे
NEET Exam Result Sani Kumar Noida : नोएडा में समोसा बेचने वाले एक 18 साल के लड़के ने कमाल कर दिया है। इस लड़के ने NEET एग्जाम को क्रैक कर लिया है। सनी कुमार से मिलने के लिए फिजिक्स वाला के अलख पांडे पहुंचे थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बताया कि दुखद बात ये है कि सनी आज भी समोसा ही बेच रहा है। क्या सनी भी अपने सपनों के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले पाएगा?
सनी कुमार ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG में 720 में से 664 अंक हासिल किए हैं। सनी ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए हैं लेकिन आगे की पढ़ाई कैसे होगी? पढ़ाई करने के बाद सनी कुमार दोपहर 2 बजे नोएडा सेक्टर 12 में सड़क किनारे समोसे का स्टॉल लगाते हैं। इस दुकान पर सनी करीब पांच घंटे मेहनत करते हैं और फिर रात में पढ़ाई करते हैं।
सनी कुमार से मिलने पहुंचे अलख पांडे
सनी कुमार की कहानी को अलख पांडे ने सोशलमीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि सनी पिछले 3 साल से नोएडा में समोसे का ठेला लगाता है, दिन के कुछ 300 रुपये बचाता है। इसी पैसे से घर चलता है। परिवार में पैसा कम होने के बाद भी सनी या उसकी मां ने सपना देखा डॉक्टर बनने का। सनी ने कमाई करके ऑनलाइन 4000 रुपये का बैच लेकर तैयारी शुरू की। समोसा बनाते-बनाते ठेले पर ही कई बार लेक्चर देखा था। सनी की मेहनत रंग लाई और सनी ने 664 नंबर प्राप्त किया है।
Ek Sunny ko aap padhaoge ???
Sunny, 18 saal ka hai, jo pichle 3 saal se Noida me Samose ka thela lagata hai, din ke kuch 300 Rs bachata hai, jisse uska ghar chalta hai,
Ek Gareeb parivar me paida hone ke baad bhi Sunny or uski Ma ne sapna dekha Doctor banne ka...
Ab Mehangi… pic.twitter.com/JqlqrW7QkH— Alakh Pandey (PhysicsWallah) (@PhysicswallahAP) August 29, 2024
आज भी समोसा बेचता है सनी
अलख पांडे ने बताया कि सनी आज भी समोसा ही बेच रहा है। क्या सनी भी अपने सपनों के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लेगा? अगर ले भी ले तो, परिवार का क्या होगा, ठेला कौन संभालेगा, कॉलेज की फीस कहां से आएगी? ऐसे बच्चे परीक्षा में चयन तो हो जाते हैं पर कॉलेज हॉस्टल की फीस या घर की उन पर निर्भरता उन्हें वापस जंजीरों में बांध देती है। ऐसे एक नहीं 1000 सनी हमें मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : पार्क में अंतरंग हुआ कपल, एक गलती से नदी में गिरी कार, बाहर निकले तो हुए शर्मसार
अलख के अनुसार सनी की पढ़ाई की जिम्मेदारी अलख पांडे ने ले ली है। पांडे का कहना है कि हम हर साल लगभग 100 बच्चों की मदद करते हैं और अगर कोई ऐसे बच्चे की मदद करना चाहता है तो उनसे कांटेक्ट करे। सनी की कहानी अब वायरल हो चुकी हैं और लोगों के लिए वह एक प्रेरणा बन चुके हैं।