whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

फ्लाइट में अपराधी की तरह क्यों घसीटी गई महिला? सैंडविच के कारण हुआ बवाल

Weird News : एयरपोर्ट पर एक महिला घसीटा गया, उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया जैसे वो कोई अपराधी हो। इसके पीछे के बेहद मामूली और चौंकाने वाला कारण है।
02:58 PM Nov 15, 2024 IST | Avinash Tiwari
फ्लाइट में अपराधी की तरह क्यों घसीटी गई महिला  सैंडविच के कारण हुआ बवाल

Weird News : फ्लाइट में यात्रा करने के कई नियम होते हैं। नियमों का पालन ना करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे कई लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है लेकिन ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब एयरलाइन्स कार्रवाई को लेकर ट्रोल हो चुकी है। हाल ही में एक ऐसी ही घटना हुई, जिसमें एक महिला को किसी खूंखार अपराधी की तरह एयरपोर्ट पर घसीटा गया।

Advertisement

मामला लंदन स्टैनस्टेड एयरपोर्ट का है, जहां तुर्की के बोडरम जाने वाली फ्लाइट में उस वक्त बवाल हो गया जब एक बुजुर्ग महिला यात्री ने यह कहकर टूना सैंडविचकी कीमत चुकाने से इनकार कर दिया कि वह खाने में बिलकुल ठीक नहीं लग रहा है और तो और ये बहुत ठंडा है। महिला की इस बात एयरलाइन्स के स्टाफ भड़क गए और उसके लिए पुलिस बुला ली।

'यह एक रेस्तरां नहीं, विमान है'

जेट2 की उड़ान में 79 साल की लिली इफील्ड और उनकी बेटी के साथ बेहूदगी की है और अपमानजनक व्यवाहर किया गया। लिली का कहना था कि लंदन स्टैनस्टेड एयरपोर्ट से तुर्की के बोडरम जाने वाली फ्लाइट में परोसा गया खाना खाने लायक नहीं था। शिकायत करने पर केबिन क्रू ने जवाब दिया कि यह एक रेस्तरां नहीं है, यह एक विमान है।"

Advertisement

यह भी पढ़ें : 25000 फीट ऊंचाई, विमान में आग भड़की; 500 से ज्यादा यात्रियों की जान फंसी

Advertisement

बर्बाद हो गई छुट्टी 

इसके बाद स्टाफ ने बोडरम में विमान से महिला यात्री को बाहर निकालने के लिए बंदूकों और डंडों से लैस अधिकारियों को बुलाया। लिली एक रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि इस अनुभव ने उनकी छुट्टियों को बर्बाद कर दिया। हम परिवार के सदस्य का जन्मदिन मनाने के लिए चार दिनों की छुट्टी पर निकले थे।

यह भी पढ़ें : 35000 फीट ऊंचाई पर विमान पर फायरिंग, यात्रियों में मची चीख पुकार

लिली ने कहा कि पुलिस हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रही थी, जैसे हम कोई बड़े अपराधी हों। हमें विमान से उतारा गया और एयरपोर्ट पर धक्का-मुक्की की गई। मुझे और मेरी बेटी को लगभग घसीटा गया। हालांकि जब पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी तो उन्होंने दोनों को छोड़ दिया। वहीं विमान कंपनी की तरफ से कहा गया है कि महिला ने व्यवधान डाला था और हंगामा किया था। इस महिला और उसकी बेटी ने अनुचित व्यवहार किया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो