अभिनव अरोड़ा का एक और वीडियो वायरल, धमकी मिलने के बाद किया ये काम; हुए ट्रोल
Abhinav Arora Viral Video : बाल संत अभिनव अरोड़ा कई दिनों से विवादों में हैं। अभिनव के माता-पिता ने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं धमकी मिलने की जानकारी भी पुलिस की दी गई। अब अभिनव अरोड़ा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनव पूरी सुरक्षा के साथ चलते दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अभिनव अरोड़ा किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कुछ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं। एक जगह उनके आस पास पुलिस के जवान भी दिखाई दे रहे हैं। अभिनव जब बाहर निकलते हैं तो भी उनके पास पुलिसकर्मी और एक प्राइवेट सुरक्षाकर्मी मौजूद दिखाई दे रहे हैं।
अभिनव अरोड़ा का यह वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों ने एक बार फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोग कह रहे हैं कि अभिनव को सुरक्षा लोगों के टैक्स के पैसे से दी गई है, जो ठीक नहीं है तो कुछ का कहना है कि प्राइवेट सिक्योरिटी रखा हुआ है, इसमें क्या दिक्कत है?
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अभिनव को ट्रोल करने के बाद ही ये सब हुआ है। अगर ट्रोल ना किया गया होता, धमकी ना मिलती तो वो शिकायत भी ना करते और सुरक्षा भी ना मिलती। एक अन्य ने लिखा कि अभिनव ने प्राइवेट सुरक्षाकर्मी रखा है तो इसमें किसी को क्या परेशानी है और पुलिसवाले तो शायद उस कार्यक्रम में मौजूद थे, जिसमें ये शामिल होने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : ‘अरे AC का पानी है, भगवान का प्रसाद नहीं’, बांके बिहारी मंदिर के भक्तों का वीडियो वायरल
एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्रोलर्स के लिए लिखा कि उसे ट्रोल करने से अच्छा है कि खुद भी कुछ करो। एक ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है कि प्राइवेट सुरक्षाकर्मी तो कोई भी रख सकता है, ये भौकाल मारने का नया तरीका है। बस पैसे होने चाहिए।