हाईवे पर अचानक लेन क्यों नहीं बदलनी चाहिए? ये वीडियो देख भूल कर भी नहीं करेंगे ये गलती
Accident Video Viral : ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर कई बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। हाई-वे या एक्सप्रेसवे पर चलते वक्त सावधानी से ओवरटेक करने और लेन ना बदलने की चेतावनी दी जाती है। ऐसा ना करने पर अंजाम क्या हो सकता है, इसका एक उदाहरण हम आपको दिखाने जा रहे हैं। किस तरह हाई-वे पर एक छोटी से गलती आपके और दूसरों के लिए जानलेवा हो सकता है, इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में हाई-वे पर हुई एक दुर्घटना दिखाई दे रही है। कार के डैशकैम में ये घटना रिकॉर्ड हो गई। हाईवे पर दौड़ रही गाड़ियों के बीच तीन गाड़ियों में टक्कर हुई, सबसे पहले एक कार अचानक बिना इंडिकेटर के अपना लेन बदल ली। उसके पीछे एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। पहली कार ने अचानक अपना लेन बदली, जिससे तेज रफ्तार कार चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और टक्कर हो गई।
तीन कार आपस में टकराईं
इस घटना में लेन बदलने वाली कार, पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार और एक आगे चल रही कार के बीच टक्कर हुई। आगे चल रही कार पलट गई, जबकि दो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में किसी की जान गई है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। जिस तरह से यह घटना हुई, उससे तमाम लोगों को सीख जरूर मिल रही है।
The Jeep changed lanes without signaling or checking their blind spot, while the BMW was recklessly speeding. Who do you think was at fault? pic.twitter.com/QqiAYLR0xv
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) September 30, 2024
एक ने लिखा कि मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन जीप मालिक और बीएमडब्ल्यू मालिक लगभग हमेशा बहुत ही खराब ड्राइवर होते हैं। एक ने लिखा कि यदि बीएमडब्ल्यू की गति अधिक नहीं होती तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। एक ने लिखा कि दोनों की गलती है लेकिन बिना इंडिकेटर के लेन बदलना भी खतरनाक है और तेज रफ्तार से कार चलाना भी भयावह है। एक अन्य ने लिखा कि गलती लेन बदलने वाले चालक की ही है।
यह भी पढ़ें : बीच पर दोस्त संग नहाने गई महिला हुई ‘गायब’, कुछ दिन बाद सामने आई सच्चाई
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जीप कार के चालक की गलती है क्योंकि उसने अचानक से लेन में बदलाव कर लिया। हालांकि BMW ने कार को कंट्रोल करने की कोशिश लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ, अगर BMW ने कंट्रोल करने की कोशिश ना की होती तो घटना भयावह होती है। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की घटना के लिए लापरवाही को ही जिम्मेदार कहा जाना चाहिए।