होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

देश को 35 साल पहले आजाद करा देते, वो आतंकी नहीं थे, वीर सावरकर को माफीवीर कहने पर भड़के हुड्डा

Randeep Hooda on Veer Savarkar : अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि वीर सावरकर को डरपोक कहने वाले लोग खुद ही डरपोक हैं। अगर वीर सावरकर की चली होती तो देश 35 साल पहले ही आजाद हो गया होता। वहीं सावरकर को माफीवीर कहने पर अभिनेता ने नाराजगी जाहिर की है।
06:16 PM Mar 05, 2024 IST | Avinash Tiwari
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर को लेकर साझा किए विचार
Advertisement

Randeep Hooda on Veer Savarkar: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने वीर सावरकर को लेकर अपने विचार साझा किए। जब उनसे पूछा गया कि सावरकर को माफीवीर कहने वालों को क्या कहना चाहेंगे? इसके जवाब में रणदीप हुड्डा ने ऐसा जवाब दिया, जो खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement

वीर सावरकर को लेकर क्या बोले रणदीप हुड्डा?

News24 टीवी को दिए इंटरव्यू में अभिनेता रणदीप हुड्डा से रैपिड फायर सवाल पूछे गए, जिसका उन्होंने एक शब्द में या छोटा जवाब दिया। रणदीप हुड्डा से पहला सवाल पूछा गया कि क्या वीर सावरकर के साथ आज अन्याय हो रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि हां। जब रणदीप से पूछा गया कि सावरकर को गद्दार कहना ठीक है? इस पर उन्होंने कहा कि बिलकुल गलत है।

किस सवाल पर क्या बोले रणदीप हुड्डा ?

सवाल: क्या सावरकर को आतंकी कहना सही है?
रणदीप हुड्डा का जवाब : अंग्रेजों के खिलाफ वो आतंकी थे।

सवाल: सावरकर को डरपोक कहना सही है?
रणदीप हुड्डा का जवाब : बिलकुल गलत है।

Advertisement

सवाल: सावरकर को माफीवीर कहना सही है?
रणदीप हुड्डा का जवाब : बिलकुल बकवास है।

सवाल: जो लोग सावरकर को माफीवीर कहते हैं, उन्हें क्या कहेंगे?
रणदीप हुड्डा का जवाब : थप्पड़

सवाल: सावरकर की चलती तो देश 35 साल पहले आजाद हो गया होता?
रणदीप हुड्डा का जवाब : बिलकुल

सवाल : क्या गांधी जी की वजह से आजादी देर से मिली?
रणदीप हुड्डा का जवाब : बिलकुल


एक सवाल के जवाब में रणदीप हुड्डा ने कहा कि वीर सावरकर से अंग्रेज सबसे ज्यादा डरते थे। सावरकर को डरपोक कहने वाले लोग और पार्टियां खुद डरपोक हैं। सावरकर की सच्चाई को पहले अंग्रेजो ने दबाया फिर कांग्रेस ने।

यह भी पढ़ें : ये नागिन डराती नहीं, हंसाती है, वायरल हो रहे वीडियो में देखें इसका सबूत

राम मंदिर के सवाल पर रणदीप हुड्डा ने कहा कि मंदिर बनने में देरी हुई है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षी दलों को भी जाना चाहिए था। जब हुड्डा से पूछा गया कि सबसे बेस्ट फिल्म कौन सी है तो उन्होंने कहा कि स्वतंत्र वीर सावरकर !

Open in App
Advertisement
Tags :
Randeep HoodaSwantantra Veer SavarkarTrending News
Advertisement
Advertisement