whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Video: अचानक एयरपोर्ट पर बैग तोड़कर खाने लगी लड़की! आसपास के लोगों का खुला रह गया मुंह

Viral Video: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो कई बार आपको सामने भ्रम में डाल देने वाले वीडियो सामने आते हैं। एयरपोर्ट पर लोगों को खाना खाते तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने किसी को अपने लगेज बैग को खाते देखा है?
11:19 AM Sep 01, 2024 IST | News24 हिंदी
video  अचानक एयरपोर्ट पर बैग तोड़कर खाने लगी लड़की  आसपास के लोगों का खुला रह गया मुंह

Viral Video: सोशल मीडिया पर रातों रात कोई भी वायरल हो जाता है। एक वीडियो कुछ ही देर में आपको फेमस कर सकती है। कई वीडियो में आपने सोशल मीडिया पर खाना खाते हुए देखा होगा। आज जो वीडियो आपके लिए लेकर आए हैं उसमें आपको दिखाएंगे कि किस तरह से एयरपोर्ट पर लड़की सबके सामने अपना बैग तोड़कर खाने लगती है। लड़की की इस हरकत को देखकर उसके आसपास बैठे लोग पहले तो काफी हैरान होते हैं लेकिन कुछ देर में उनको सारा मामला समझ आ जाता है।

खाने की जगह खाओ बैगेज

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक लड़की अपनी फ्लाइट का इंजतार करते दिख रही है। इस दौरान वो अचानक से अपना बैग तोड़कर खाना शुरू कर देती है। इस वाक्ये को देखकर उसके पास में बैठी महिलाएं हैरान हो जाती हैं। लड़की इस बैग को लेकर पूरे एयरपोर्ट पर टहलती दिख रही है। वीडियो को देखकर लगता है कि ये इस वीडियो में लोगों का रिएक्शन देखना चाहती है।

ये भी पढ़ें... 42 घंटे की यात्रा तीन साल में भी नहीं हुई पूरी! ये है भारतीय रेलवे की सबसे लेट ट्रेन

पकड़ा गया झूठ

इस वीडियो को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा लगा 'जिस दिन मैंने एक बैग केक खाया, उसपर लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखो।' एयरपोर्ट पर बैग को खाने के इस वीडियो पर कुछ लोगों ने हैरानी जताई तो कुछ ने उसके मजाक को पकड़ लिया। दरअसल, जिस बैग को लड़की खाते हुए दिख रही है वो चॉकलेट से बना है। इस वीडियो पर 27 मिलियन( 2 करोड़ से ज्यादा) से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

यूजर्स ने पूछी रेसिपी

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा मैं रुककर इसे खाने में मदद करता। एक ने लिखा मुझे इस केक को बनाने की रेसिपी दिखाओ की ये कैसे बनाती हो, इसके लिए मैं एक्साइटेड हूं। एक यूजर ने लड़की के पास बैठी दूसरी पेसेजर के रिेक्शन पर लिखा 'बहनें दहशत में थीं।' एक ने लिखा मुझे उम्मीद है कि इस गंदगी को साफ करने के लिए झाड़ू भी केक से ही बनी होगी। एक ने लोगों के रिएक्शन पर लिखा 'जिन्होंने इसे देखा वे बहुत सरप्राइज थे, उनको लग रहा था कि आप एक जोंबी हैं, यह बहुत ही बड़ा मजाक था।'

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो