मास्क न लगाने पर इस कंपनी के सीईओ ने दिखाया गुस्सा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
Viral Post: दिल्ली का AQI 500 का आंकड़ा पार कर गया है। ऐसे में नई दिल्ली और आसपास के एनसीआर में रहने वाले को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। इस समय में शहर की एयर क्वालिटी इतनी खराब होती जाती है कि इससे अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) जैसी कई गंभीर सांस संबंधी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया, जिसमें एक जानी मानी कंपनी के सीईओ ने लोगों के मास्क न लगाने पर निराशा व्यक्त की है। आइए इस पोस्ट के बारे में जानते हैं।
पोस्ट में क्या है खास?
ixigo के सीईओ और को-फाउंडर आलोक बाजपेयी ने अपने X सोशल मीडिया हैंडल पर मास्क न लगाने वाले लोगों को फटकार लगाई है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, '500+ AQI पर, मेरे बच्चे ही स्कूल में मास्क पहने हुए लग रहे थे, और एक अभिभावक ने मुझसे पूछा - आपके बेटे के साथ सब ठीक है? खैर, ये बच्चे जिस हवा में सांस ले रहे हैं, उसमें सब ठीक नहीं है।
आगे उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी सोसायटी में 50 से ज्यादा बुजुर्ग लोगों को मॉर्निंग वॉक पर जाते देखा। इस बारे में अभी तक कोई पब्लिक हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन क्यों नहीं चलाया जा रहा है? आपको बस कुछ फेफड़ों के डॉक्टरों से बात करके इस हेल्थ क्राइसिस को समझना होगा। वाजपेयी ने आगे पोस्ट में लिखा, एक अधेड़ उम्र के अंकल ने इसे यह कहते हुए टाल दिया कि ‘अब तो हमें इम्युनिटी है जी’। यहां हम आपके लिए पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।
At 500+ AQI, my kids seemed like the only ones wearing masks to school, and a parent asks me - everything OK with your son? Well, everything is not OK with the air these kids are breathing. And then I notice 50+ elderly people in my society on their morning walk. Why is there no…
— Aloke Bajpai (@alokebajpai) November 14, 2024
पोस्ट पर मिले कई रिएक्शन
इस पोस्ट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है। जहां कुछ लोग आलोक बाजपेयी की बात से सहमत हैं, वहीं कुछ ने उन्हें साफ एयर क्वालिटी वाली जगह पर जाने का सुझाव दिया। एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा, 'मास्क बीमारी के प्रसार को कम कर सकते हैं, लेकिन प्रदूषित हवा को रोकने के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं होते हैं। ऐसे में जो लोग फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट है, उनको साफ एयर क्वालिटी वाली जगह पर जाना चाहिए।
इस पर वाजपेयी ने जवाब दिया, 'मैंने इस विषय पर काफी रिसर्च किया है। N99 मास्क मदद करते हैं। हर कोई अपना जगह से जा नहीं सकता। यह कोई रियल सॉल्यूशन नहीं है।
दूसरे यूजर ने कहा आजकल बाहर निकलने के लिए N99 मास्क बहुत जरूरी हैं। मैं खुद साइकिल चलाते समय इन्हें पहनता हूं। अन्य यूजर ने कहा, ' हमारा सात वर्षीय लड़का पिछले कुछ हफ्तों से स्कूल बस स्टॉप पर मास्क पहने हुए कुछ लोगों में से एक है।'
यह भी पढ़ें - ना शादी हुई ना मिली दुल्हन, दूल्हे की उम्मीदों पर फिरा पानी! थोड़ा सा ड्रिंक हो गया, मैटर गंभीर हो गया