whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नदी पर बने ब्रिज से टकराया जहाज, देखते ही देखते पानी में समाया पुल; भयानक हादसे का वीडियो वायरल

Baltimore Francis Scott Key Bridge Collapse : अमेरिका के बाल्‍टीमोर में मौजूद एक ऐतिहासिक पुल में एक मालवाहक जहाज टकरा गया, इस टक्कर के बाद पुल पानी में समा गया है। पुल से गुजर रहे कई लोग और कारें भी नदी में गिर गई हैं। इस भयानक हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है।
03:12 PM Mar 26, 2024 IST | Avinash Tiwari
नदी पर बने ब्रिज से टकराया जहाज  देखते ही देखते पानी में समाया पुल  भयानक हादसे का वीडियो वायरल
अमेरिका के बाल्टीमोर में पुल से टकराया मालवाहक जहाज

Baltimore Francis Scott Key Bridge Collapse : अमेरिका के बाल्‍टीमोर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पटाप्‍सको नदी पर बने ऐतिहासिक पुल को पानी वाले जहाज ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद पुल धराशायी हो गया। इस भीषण हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त पुल से कई गाड़ियां गुजर रही थीं।

Advertisement

बाल्‍टीमोर में पटाप्‍सको नदी पर बने ऐतिहासिक पुल फ्रांसिस स्‍कॉट की ब्रिज से एक मालवाहक जहाज टकरा गया, जिसके बाद यह पुल पानी में समा गया। इस पुल के गिरने से कई गाड़ियां और इंसान भी नदी में गिर गए। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 20 लोग और कई कारें नदी में गिर गई हैं, जो इस पुल से गुजर रही थीं।

Advertisement

खबरों की मानें तो स्थानीय फायर डिपार्टमेंट ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बाल्‍टीमोर का पुल ढहने से बड़ी संख्‍या में लोग हताहत हुए हैं। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं। जानकारी के अनुसार, यह पुल तीन किमी लंबा है।

Advertisement


बताया गया कि घटना रत करीब 1.30 बजे के आस पास हुई। जिस वक्त यह जहाज टकराया, ब्रिज की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी जिसमें भयावह घटना कैद हो गई। सूचना मिलते ही यूएस कोस्ट गार्ड और मैरीलैंड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने बचाव कार्य शुरू कर दिया।

किस जहाज ने मारी टक्कर?

जानकारी के अनुसार, जहाज पर सिंगापुर का झंडा लगा था। इस मालवाहक जहाज का नाम डाली बताया जा रहा है और वह 948 फीट लंबा है। ये बाल्टीमोर से कोलंबो जा रहा था। हालांकि ये लापरवाही या कोई साजिश, यह हादसा कैसे हुआ ये जांच के बाद भी सामने आ पाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो