आनंद महिंद्रा ने शेयर किया AC का पानी बचाने का गजब तरीका, बोले-जल ही धन
Anand Mahindra Water Management : देश के कई राज्य पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। अभी तो गर्मी की शुरुआत हो रही है और देश के हाईटेक शहरों में से एक बेंगलुरु में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। अब लोगों को पानी बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय बताए जा रहे हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि AC से निकलने वाले पानी को किस तरह स्टोर किया जा सकता है और किस तरह उसे उपयोग में लिया जा सकता है।
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए बेंगलुरु के लोगों को एक बड़ी सलाह दी गई है। वीडियो में बताया गया है कि कैसे AC से निकलने वाले पानी को एक पाइप में स्टोर किया जा सकता है और फिर कई कामों में उसका उपयोग किया जा सकता है।
AC के पानी को बचाने का तरीका
वीडियो में एक आदमी कह रहा है, पाइप का उपयोग करके आप 100 लीटर पानी स्टोर कर सकते हैं और इसका उपयोग पौधों को पानी देने के लिए, गाड़ी धोने और अन्य साफ सफाई के कामों में कर सकते हैं। शख्स कहा रहा है कि गर्मी में लोग AC जरूर चलाएंगे और AC से पानी जरूर निकलेगा। इस तरह आप पानी की बचत कर किल्लत को दूर कर सकते हैं।
देखिए वीडियो
This needs to become standard equipment throughout India wherever people use A/Cs
Water is Wealth.
It needs to be stored safely…
👏🏽👏🏽👏🏽
Spread the word. pic.twitter.com/vSK0bWy5jm
— anand mahindra (@anandmahindra) March 16, 2024
वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने लिखा कि पूरे भारत में जहां भी लोग AC का उपयोग करते हैं, उन्हें ऐसे उपकरण बनाने की आवश्यकता है। जल ही धन है। इसे बचाने की आवश्यकता है। आनंद महिंद्रा के इस वीडियो को 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें : विदेशी युवती संग छेड़छाड़ की हरकत कैमरे में कैद, ऐसे भारतीय करते हैं देश को शर्मसार
सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स
एक ने लिखा कि इस तकनीक का बढ़ावा देने के लिए आनंद महिंद्रा जी आपका धन्यवाद! एक ने लिखा कि हमारे इलाके में पानी इकट्ठा करने के लिए इस तकनीक का उपयोग पहले से ही होता रहा है लेकिन अब लोग मजबूरी में करेंगे। एक अन्य ने लिखा कि विकास के नाम पर लोग वाटर बॉडीज को बर्बाद कर रहे हैं। हमें इससे बचना होगा।