whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा साहब के पास कितनी डिग्रियां और किताबें थीं? गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

Ambedkar Jayanti 2024 : 14 अप्रैल को देश भर में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। 14 अप्रैल 1891 में उनका जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था। क्या आप जानते हैं कि बाबा साहब की किस मांग के विरोध में गांधी जी अनशन पर बैठ गए थे?
08:10 AM Apr 14, 2024 IST | Avinash Tiwari
बाबा साहब के पास कितनी डिग्रियां और किताबें थीं  गिनते गिनते थक जाएंगे आप

Ambedkar Jayanti 2024 : 14 अप्रैल को देश में आंबेडकर जयंती मनाई जाती है। भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। बाबा साहेब का जन्म स्थान मध्य प्रदेश के महू में है। बाबा साहब ने तमाम सामाजिक मुश्किलों का सामना करते हुए ना सिर्फ पढ़ाई की डिग्रियां हासिल की बल्कि अधिकारों की लड़ाई भी लड़ी।

Advertisement

आज हम आपको बाबा साहब से जुड़े कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि बाबा साहब के पास कितनी डिग्रियां थीं।

बाबा साहब को कितनी भाषाओं का ज्ञान था?
बाबा साहब को कुल 9 भाषाओं का ज्ञान था।

Advertisement

कैसा पड़ा था आंबेडकर नाम ?
कहा जाता है कि गांव के ही ब्राह्मण ने बाबा साहब को अपने नाम के साथ आंबेडकर जोड़ने की सलाह दी थी, अंबावडे उनके गांव का नाम था।

Advertisement

आंबेडकर की किस मांग के विरोध में अनशन पर बैठे थे गांधी जी?
छुआछूत को दूर करने के लिए आंबेडकर ने पृथक निर्वाचिका की मांग की, ब्रिटिश सरकार ने इस मांग को मान भी लिया। हालांकि गांधी जी इसके विरोध में आ गए और अनशन पर बैठे गए। कहा जाता है इसके बाद आंबेडकर ने अपनी मांग को वापस ले लिया था।

क्या आपको पता है कि बाबा साहब के पास कितनी डिग्रियां थीं?
बाबा साहब के पास 32 डिग्रियां थीं।

यह भी पढ़ें : अरे ये क्या! इस देश में 26 घंटे का होगा दिन, घड़ी में बजेंगे 13

मृत्यु के वक्त बाबा साहब के पास कितनी किताबें थीं?
एक रिपोर्ट के अनुसार, मृत्यु के वक्त बाबा साहब के पास कुल 35000 किताबें थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JIC STUDY (@jicstudy)


बाबा साहब के कितने भाई बहन थे?
बाबा साहब के 14 भाई बहन थे लेकिन बाबा साहब अकेले थे जिन्हें पढ़ाई करने का मौका मिला था।

यह भी पढ़ें : Youtube पर वीडियो बनाने वाले कपल के बीच हुआ विवाद, सातवीं मंजिल से लगा दी छलांग

बाबा साहब ने कब लड़ा था पहला चुनाव?
बाबा साहब ने 1952 में पहली बार बॉम्बे नार्थ सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गए थे। हालांकि वह दो बार राज्यसभा सांसद रहे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो