नहीं दी रंगदारी तो बस को लूटा, जमकर मचाया उत्पात, दबंगों का वीडियो वायरल
Barabanki Video Viral : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बस में सवार यात्रियों के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। ना सिर्फ यात्रियों के साथ मारपीट हो रही है बल्कि बस में भी जमकर तोड़फोड़ की जा रही है। तोड़फोड़ करने वालों पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप अगर सही है तो जिले की कानून व्यवस्था में गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं।
आरोप है कि श्रावस्ती से लखनऊ के बीच चलने वाली बस को बाराबंकी में कुछ दबंगों ने रोक लिया। बस रोकने के बाद रंगदारी मांगी गई। जब बस संचालक ने रंगदारी देने से मना किया तो कई लोगों ने मिलकर बस में सवार यात्रियों को परेशान किया, मारपीट की और फिर बस को भी नुकसान पहुंचाया।
इतना ही नहीं, बस संचालक ने आरोप लगाया है कि मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद दबंगों ने 16 हजार रुपये लूट लिए और धमकी दी कि कोई अगर कोई कानूनी कार्रवाई की कोशिश हुई तो अंजाम बुरा होगा। इतना ही नहीं, शिकायत के मुताबिक दंबग रूट से बस चलाने के लिए 250 रुपये रंगदारी मांग रहे हैं।
सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बस में तोड़फोड़ के बीच उसमें सवार यात्री जान बचाकर भाग रहे हैं। वहीं दबंग बस में ऐसे तोड़फोड़ कर रहे हैं, जैसे उन्हें कानून से कोई खौफ नहीं है। वहां मौजूद किसी यात्री ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : शादी के दिन ही टूट गया कपल का दिल! मेहमानों ने दिया ऐसा झटका, आखों में आ गए आंसू
वीडियो वायरल होने के बाद बाराबंकी पुलिस भी सक्रिय हुई और जानकारी दी कि थाना रामनगर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।