टैटू बनवाने से 20 महिला को हुआ AIDS? सामने आई इस वायरल खबर की सच्चाई
Ghaziabad AIDS Viral News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद को लेकर एक सनसनी मचा देने वाली खबर वायरल हुई। एक अखबार की कटिंग में लिखा हुआ था कि गाजियाबाद में टैटू बनवाने के कारण 20 महिलाएं एड्स से संक्रमित हुई हैं। यह खबर लोगों के बीच खौफ पैदा कर देने वाली थी। हालांकि अब गाजियाबाद के अधिकारियों की तरफ से इसको लेकर जानकारी दी गई है।
अखबार की हेडलाइन पढ़कर कई लोग चौंक गए, वायरल होते हुए यह खबर जब जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी तक पहुंची तो उन्होंने इस खबर का स्पष्टीकरण जारी किया है। गाजियावाद के जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव के हवाले से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जनपद में प्रवासी व्यक्तियों और उनके परिवारों की जांच के लिए अलग-अलग जगहों पर शिविरों का आयोजन कर रहे हैं लेकिन इसमें ऐसे कोई आंकड़े नहीं मिले, जैसा दावा किया जा रहा है।
क्या बोले अधिकारी?
इस पत्र के जरिए बताया गया है कि इन आंकड़ों की पुष्टि हमारा विभाग नहीं करता। साथ ही इस पत्र में अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि गलत और भ्रामक खबर छापने के आरोप में कार्रवाई भी की जा रही है। कुल मिलाकर टैटू बनवाने से 20 महिलाओं के एड्स से ग्रसित होने का मामला झूठा है।
अधिकारी से तरफ बताया गया कि शौचालय साझा करने, गले मिलने, साथ भोजन करने, किस करने, हाथ मिलाने या मच्छरों के काटने से एड्स नहीं फैलता बल्कि ये असुरक्षित यौन संबंध बनाने, HIV संक्रमित महिला के बच्चे को, संक्रमित माता द्वारा स्तनपान कराये जाने से सीरिंज या सुइयों के साझा उपयोग से बीमारी फैलती है।
अधिकारी ने किया खंडन
ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया था, जहां एक नशे की आदी लड़की HIV से संक्रमित थी और करीब 20 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी थी। 20 लोगों के HIV मिलने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था।