बहराइच हिंसा के आरोपियों का हुआ एनकाउंटर, बहन का बयान वायरल
Bahraich Violence News : मूर्ति बिसर्जन के दौरान बहराइच में हुई हिंसा के आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दो आरोपियों के पैर में घोली लगी है जबकि पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हिंसा के आरोपियों एक एनकाउंटर की खबर सामने आते ही सरफराज नाम के आरोपी की बहन का बयान सामने आया है।
सरफराज की बहन ने कहा है कि उसका मायका महाराजगंज में है। दंगे के बाद 14 को STF की टीम घर आई थी और मेरे घर की तलाशी ली। वहां कोई नहीं मिला तो पति और देवर को लेकर गए। इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं। 16 को मुझे पता चला कि मेरे पापा और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
सरफराज की बहन रुखसाना ने कहा कि मेरे दो भाई और पापा का नाम गोपाल मिश्रा की मौत मामले में नाम आया था। गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी कोई खबर नहीं है और ना ही कप्तान कुछ बता रहे हैं। मुझे आशंका है कि उनका कोई फर्जी एनकाउंटर ना कर दिया जाए।
. #बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज की बहन का वीडियो वायरल
पहले ही जताया था एनकाउंटर का हिंसा pic.twitter.com/I9YnANH8oa
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) October 17, 2024
सरफराज की बहन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसके भाई और परिवार की रक्षा की जाए। बता दें कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन के बाद बहराइच में हिंसा फ़ैल गई थी, जिसके बाद आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग, सीएम योगी मौजूद
बताया जा रहा है कि बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्र की हत्या में सरफराज और ताबिल का हाथ था। इन दोनों ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर रामगोपाल पर फायरिंग की थी। पुलिस लगातार दोनों आरोपियों की लोकेशन ट्रैक कर रही थी। इस बीच बहराइच की नानपारा तहसील में पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया।