Video: बस चलाते ड्राइवर को हार्ट अटैक, मरने से पहले बचाई सभी यात्रियों की जान
Viral Video: बेंगलुरु में बस चलाते समय ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इस हालत में भी उस ड्राइवर ने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए बस यात्रियों को सुरक्षित रखा। अपने आखिरी पलों में भी साहस का परिचय देने वाले इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि सबको सुरक्षित करने वाले इस ड्राइवर की जान नहीं बचाई जा सकी है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुई। इस दौरान ये ड्राइवर अपने दिन के अपने आखिरी रूट पर नेलमंगला से दासनपुरा इलाके की तरफ जा रहा था।
ये भी पढ़ें: Donald Trump के नाम पर कीड़े का नामकरण क्यों? जानें इसके पीछे की वजह
क्या है वायरल वीडियो?
वायरल हो रहा ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बस अपनी स्पीड में चल रही है। बस चलाने वाले ड्राइवर की पहचान किरण कुमार (40) के रूप में की गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किरण को अचानक हार्ट अटैक आ जाता है। इसके बाद वह अपनी सीट से नीचे गिरने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर ने बहुत ही मजबूती के साथ स्टीयरिंग पकड़ा होता है उसके गिरने के बाद भी नहीं छूटता है।
कंडक्टर ने रोकी बस
ड्राइवर के हार्ट अटैक की घटना के बाद तुरंत बस कंडक्टर ने स्टीयरिंग संभाला। वह मुस्किल हालात में अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कूदकर सीट पर बैठता है और बस को साइड में रोकता है। बस को सड़क के किनारे रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि ड्राइवर की इस दौरान मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग ड्राइवर के साहस और काम की जिम्मेदारी की काफी सराहना कर रहे हैं।
BMTC की प्रतिक्रिया आई सामने
बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की प्रतिक्रिया सामने आई। इसमें कहा गया कि हमें बहुत दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि किरण कुमार का निधन हो गया। BMTC किरण कुमार के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
ये भी पढ़ें: कुत्तों ने बचाई बच्ची की जान! किडनैपर उलटे पैर भागने पर हुए मजबूर