खाने का कोई धर्म नहीं होता... स्विगी से मंगाई नवरात्र स्पेशल थाली, मिला ईद का डिस्काउंट, वायरल हुई पोस्ट
त्योहारों के मौके पर ब्रांड्स के लिए डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश करना कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही एक ऑफर फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी स्विगी ईद को लेकर आई है। इसी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक महिला ने एक पोस्ट की है जिसकी खूब तारीफ हो रही है।
बेंगलुरु की इस महिला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि कैसे उसे नवरात्र स्पेशल थाली पर ईद का डिस्काउंट मिला। बता दें कि ईद जहां मुसलमानों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है तो नवरात्र हिंदुओं का। पोस्ट शेयर होने के बाद स्विगी की जमकर सराहना हो रही है।
नवरात्र स्पेशल थाली पर ईद का डिस्काउंट
एक्स यूजर उदिता पाल ने एक पोस्ट में लिखा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने स्विगी एप पर अपने ऑर्डर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इसमें देखा जा सकता है कि उनका ऑर्डर नवरात्र स्पेशल थाली का था जिसपर ईद का डिस्काउंट मिला था।
Food knows no religion 👀❤️ @Swiggy pic.twitter.com/q9muaGQyQX
— Udita Pal 🧂 (@i_Udita) April 11, 2024
गुरुवार सुबह 10.36 बजे की गई इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे। इसके अलावा इस पर 3500 से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके थे। इसके साथ ही यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह वैसे ही है जैसे खून का कोई धर्म नहीं होता।
एक्स यूजर्स ने कुछ इस तरह दिए रिएक्शन
वहीं, एक यूजर ने फिरकी लेते हुए लिखा कि भक्त इस कोड को अप्लाई नहीं करेंगे। पैसा फिर आ जाएगा, धर्म नहीं आएगा। एक यूजर ने उदिता को बधाई देते हुए कहा कि आप लकी हैं कि आपको ईदी मिल गई। लेकिन मेरी लोकेशन पर ऐसा कोई कूपन नहीं दिखाई दे रहा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि उम्मीद करता हूं ऑर्डर पैक पीटर ने किया होगा और डिलिवरी परमजीत सिंह ने की होगी।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में ‘वैष्णो देवी’ जैसा मंदिर, अमरनाथ से मुश्किल रास्ता
ये भी पढ़ें: WhatsApp के जरिए बुक करें बस की टिकट, जानिए पूरा प्रोसेस