100 साल का दूल्हा और 102 की दुल्हन, Guinness World Record में दर्ज हुई दुनिया की ये अनोखी शादी
World oldest newlyweds: सर्दियों में शादियों के मुहूर्त चल रहे हैं, एक-एक दिन में हजारों शादियां हो रही हैं। इसी बीच दुनिया की एक अनोखी शादी भी हुई है। इस शादी में खास बात ये है कि इसमें दूल्हा के उम्र 100 साल और दुल्हन 102 साल की है। दूल्हा-दुल्हन का नाम Bernie Littman और Marjorie Fiterman है।
ये शादी Guinness World Record में दुनिया के सबसे अधिक उम्रदराज जोड़ों में दर्ज हुई है। दरअसल, ये प्रेम कहानी यूएस के फिलाडेल्फिया शहर की है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दुनिया के इस सबसे बुजुर्ग विवाहित जोड़े बनाबर्नी लिटमैन और मार्जोरी फिटरमैन के दोनों की उम्र मिलाकर 202 साल है जो अपने आप में एक अलग रिकॉर्ड है।
Bernie Littman, 100-year-old, and Marjorie Fiterman, 102-year-old, tied knot in senior-living facility on May 19
Read more: https://t.co/8yazEtnJrl#GeoNews
— Geo English (@geonews_english) December 6, 2024
कॉस्ट्यूम पार्टी में मिले थे दोनों
दोनों की शादाी बीते3 दिसंबर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा की गई। दोनों एक सीनियर सिटीजन सेंटर में करीब 9 साल पहले मिले थे। उस दिन सेंटर में एक कॉस्ट्यूम पार्टी का आयोजन किया गया था। इसके बाद दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता बन गया और वह अक्सर एक-दूसरे से घंटों बात करने और मिलते थे।
दोनों के पूर्व जीवनसाथियों का हो चुका है देहांत
बीते दिनों दोनों ने इस जहां से जाने से पहले शादी की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद सेंटर प्रबंधकों और परिजनों ने उनकी शादी समारोह का आयोजन किया। यूएस मीडिया के अनुसार बर्नी और मार्जोरी दोनों ने ही बड़ा समृद्ध और संतुष्टजनक जीवन को जिया है। दोनों अपने पूर्व के जीवनसाथी को खो चुके हैं और दोनों के बच्चे अब अलग रहते हैं।
दोनों एक साथ पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में पढ़े थे
बता दें कि दोनों जब युवा थे तो पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में पढ़े थे, लेकिन पढ़ाई के दौरान कभी दोनों की एक-दूसरे से मुलाकात नहीं हुई थी। अपने प्रोफेशनल जीवन में बर्नी एक इंजीनियर थे और मार्जोरी पेशे से शिक्षका थीं। बर्नी की पोती सारा सिचरमैन ने कहा कि वह दोनों के रिश्ते से काफी खुश हैं। उनका कहना था कि वर्तमान जीवन में इतनी उदासी और डर है कि किसी का साथ बेहद जरूरी है, खासकर अपने जीवनकाल के आखिरी समय में ये बेहद खास अहसास भी करवाता है।
एक-दूसरे से टकराए और हो गया प्यार
दोनों की शादी समारोह का आयोजन करने वाले रब्बी एडम वोहलबर्ग ने यूएस मीडिया में कहा कि आजकल मैं जिन जोड़ों की शादी करवाता हूं, उनमें से ज़्यादातर किसी न किसी डेटिंग ऐप पर मिले होते हैं। मुझे पुराने तरीके ज़्यादा पसंद हैं। आप एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, आप एक-दूसरे से टकराते हैं और आप प्यार में पड़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Video: अस्पताल के बेड पर पड़ा था 85 वर्षीय बॉयफ्रेंड, इस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने नाचते हुए वीडियो की पोस्ट