whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Blinkit, Swiggy और Zepto में कॉम्पिटिशन! ISB स्टूडेंट ने किया खास एक्सपेरिमेंट

ISB की एक छात्रा स्नेहा ने ब्लिंकइट, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट के बीच कॉम्पिटिशन रखा, जिसमें यह देखा गया कि कौन सा डिलीवरी ऐप सबसे तेजी से डिलीवर करता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
12:12 AM Jan 08, 2025 IST | Ankita Pandey
blinkit  swiggy और zepto में कॉम्पिटिशन  isb स्टूडेंट ने किया खास एक्सपेरिमेंट

Fastest Delivery App Experiment: ब्लिंकइट, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट तीनों ही क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिनका इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं। ये ऐप्स दावा करते हैं कि ऑर्डर को केवल कुछ ही मिनट में डिलीवर करने का दावा करते हैं। इसी सिलसिले में हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) की एक छात्रा स्नेहा ने इन तीन क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एक कॉम्पिटिशन किया, ताकि वो ये जान सकें कि कौन सा ऐप सबसे तेजी से डिलीवरी करता है। स्नेहा ने अपने इस एक्सपेरिमेंट का रिजल्ट एक्स पर शेयर किया है।

Advertisement

एक्स पर शेयर किया रिजल्ट

स्नेहा ने अपने इस खास एक्सपेरिमेंट का रिजल्ट अपने एक्स अकाउंट के जरिए शेयर किया है। इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। कॉम्पिटिशन को शुरू करने के लिए स्नेहा ने ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो पर ऑर्डर किया। जहां ब्लिंकिट ऐप ने दो प्रोटीन बार का ऑर्डर 13 मिनट में डिलीवर करने की बात कही।

वहीं स्विगी इंस्टामार्ट ने दूध के पैकेट को 21 मिनट में  डिलीवर करने का वादा किया, जबकि जेप्टो ने उसके ऑर्डर को डिलीवर करने में केवल 8 मिनट का टाइम लेने का दावा किया। बता दें कि जेप्टो से स्नेहा ने पनीर ऑर्डर किया था। यहां हम स्नेहा का पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

कौन सा प्लेटफार्म हुआ विनर?

भले ही जेप्टो ने सबसे पहले ऑर्डर डिलीवर करने का वादा किया, लेकिन इस कॉम्पिटिशन में ब्लिंकिट सबसे आगे रहा। ब्लिंकिट डिलीवरी पार्टनर प्रोटीन बार का ऑर्डर लेकर सबसे पहले पहुंचा। स्नेहा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें ब्लिंकिट डिलीवरी पार्टनर ने प्लेटफॉर्म की सिग्नेचर येलो यूनिफॉर्म पहनी है। स्नेहा ने बताया कि ब्लिंकिट को ऑर्डर डिलीवर करने में केवल 15 मिनट लगे, जो उनके अनुमान से सिर्फ 2 मिनट ज्यादा था।

वहीं स्विगी इंस्टामार्ट 20 मिनट के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जबकि जेप्टो को ऑर्डर डिलीवर करने में 30 मिनट लगे, जिसने सिर्फ 8 मिनट में डिलीवरी करने का वादा किया था, आखिरी नंबर पर आया। जेप्टो डिलीवरी पार्टनर ने बताया कि उसे कैंपस के अंदर सही लोकेशन खोजने में परेशानी हुई, जिसके कारण उनको देरी हुई।

यह भी पढ़ें- Exclusive: एक और मुसीबत में फंसे प्रशांत किशोर! वैनिटी वैन में मिलीं खामियां, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो