सर्दी-खांसी नहीं 'लवेरिया' हुआ! ब्वॉयफ्रेंड को रोज 100 कॉल्स, अजीबोगरीब बीमारी सुनकर डॉक्टर भी चौंके
Border Line Personality Love Brain Disorder: किसी भी चीज की अधिकता खतरनाक होती है, ऐसा ही प्यार के मामले में भी होता है। रिश्तों में अकसर एक दूसरे की आदत हो जाता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा आदत रिश्ते को खोखला कर देती है, यह भी सच है। एक लड़की को ऐसे ही अपने ब्वॉयफ्रेंड की आदत हो गई, लेकिन उसकी आदत इतनी 'गंदी लत' बन गई कि वह अजीबोगरीब बीमारी का शिकार हो गई।
उसने ब्वॉयफ्रेंड को कॉल किया, बिजी होने के कारण वह फोन नहीं ले पाया तो लड़की उसे कॉल पर कॉल, मैसेज पर मैसेज करती रही। उसने करीब 100 कॉल की। जब वह ब्वॉयफ्रेंड से बात नहीं कर पाई तो उसने कठोर कदम उठाए। घर का सामान फेंकना शुरू कर दिया। खिड़की से कूद सुसाइड करने की कोशिश।
परिजनों ने पुलिस को बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जांच करने पर पता चला कि लड़की बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (Border Line Personality Disorder) का शिकार है, जिसे लव ब्रेन (Love Brain Disorder) कहते हैं, जिसमें लोग अपने रिश्ते को लेकर ऑब्सेसिव हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘गजब! सब लड़कियां हैं मुझ पर फिदा?’ वो अजीबोगरीब बीमारी, जिसने आम शख्स को बना दिया ‘प्ले ब्वॉय’
ब्वॉयफ्रेंड ने भी अपनी जान को खतरा बताया
द साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मामला चीन का है। लड़की का नाम ज़ियाओयू है, जो सिर्फ 18 साल की है। वह अपने ब्वॉयफ्रेंड पर काफी डिपेंड हो गई। वह उसे लेकर इतनी जूनुनी हो गई कि वह उसे अपने से दूर एक मिनट के लिए बर्दाश्त नहीं कर पाती थी। इसलिए जब ब्वॉयफ्रेंड ने उसके फोन कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया तो वह पागल हो गई। तोड़-फोड़ करने लगी।
हालात तब बिगड़ गए, जब उसने ब्वॉयफ्रेंड के बात नहीं करने पर खिड़की से कूद कर जान देने की धमकी परिवार को दी। अब उसके ब्वॉयफ्रेंड ने भी उससे अपनी जान को खतरा बताया है। दोनों का रोमांस यूनिवर्सिटी में एक साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ज़ियाओयू उसके लिए इस हद तक जुनूनी है। वह बिजी था, इसलिए फोन नहीं उठा पाया।
क्या होता है लव ब्रेन और क्या कहते डॉक्टर?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लव ब्रेन (Love Brain) कोई मेडिकल टर्म नहीं है, लेकिन इसका मतलब समझा जा सकता है। जब इंसान किसी से प्यार करता है और वह उसके साथ अपना समय बिताता है। अपनी जिंदगी का सबकुछ शेयर करता है और उसे सामने से अपनापन, केयर, प्यार मिलता है तो वह डिपेंडेंट हो जाता है। उसे शख्स की आदत हो जाती है, जिस वजह से दूरी बर्दाश्त नहीं होती।
ज़ियाओयू का इलाज करने वाले डॉ डू ना के अनुसार, बॉर्डर लाइन डिस्ऑर्डर से ग्रस्त लोग डिप्रेशन में जा सकते हैं। उन्हें अलगाव की स्थिति महसूस होगी तो वे सुसाइड करने जैसा कदम भी उठा सकते हैं। ज़ियाओयू के साथ यही हुआ है। उसे उम्मीद थी कि उसका ब्वॉयफ्रेंड चाहे कितना ही बिजी क्यों न हो? वह उसका फोन जरूर उठाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो वह पागल-सी हो गई।
यह भी पढ़ें: ‘टूट गई अकड़, बेटी दिखी तो रोने-बिलखने लगा’; संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख के रोने पर BJP भड़की