जवान दिखने के लिए चढ़वाया बेटे का खून, किया फैट इंजेक्ट, Bryan Johnson जैसी सर्जरी करवाने में कितना आता है खर्च?
Bryan Johnson Fat Injection Surgery Cost: आजकल सुंदर दिखने को लोग सफलता की पहली सीढ़ी मानते हैं। बीते कुछ दिनों में इंडिया में Anti Aging treatment और face injection treatment का ट्रेंड बढ़ा है। कई बार सोशल मीडिया पर इसे करवाने वाले सेलिब्रिटी की फोटो वायरल होती है, जिससे 'मिडिल क्लास' भी अब ऐसे महंगे ट्रीटमेंट करवाने का रुझान बढ़ा है। क्या आपको पता है कि इंडिया में Anti Aging treatment का कितना खर्च आता है?
जानकारी के अनुसार फैस इंजेक्ट ट्रीटमेंट,चेहरे की झुर्रियों को कम करने, फेस की चर्बी घटाने या चेहरे को सुंदर और बेहतर बनाने के लिए इंडिया में कैमिकल पील्स, लेजर, या एंटी रिंकल इंजेक्शन अलग-अलग तरीके के कई ट्रीटमेंट होते हैं, जो 25000 रुपये से शुरू हो जाते हैं और इनका खर्च 200000 रुपये से ज्यादा तक आता है।
ये भी पढ़ें: गुस्से से भर देगा ये वायरल वीडियो! सायरन, हॉर्न बजाने के बाद भी एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता, पुलिस ने सिखाया सबक
इस अमेरिकी उद्यमी ने चढ़वाया अपने बेटे का खून
अमेरिकी टेक गुरु ब्रायन जॉनसन की बात करें तो उन्होंने खुद को जवान दिखाने के चक्कर में अपने बेटे Talmage Johnson को खून चढ़वाया है। इसके अलावा वे अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट और लेजर ट्रीटमेंट ले चुके हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों Bryan Johnson की Anti Aging treatment करवाते और अपने बेटे के साथ ट्यूब में खून लिए कई फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। इन फोटो में ब्रायन को पहचानना मुश्किल हो रहा है।
हमेशा एक्सपर्ट डॉक्टर से करवाएं ट्रीटमेंट
डॉक्टरों का मानना है कि इन ट्रीटमेंट के रिजल्ट जितने आकर्षक हैं इनका जोखिम भी उतना ही अधिक होता है। ऐसे में लोग हमेशा एक्सपर्ट और क्वालिफाइड डॉक्टरों से ये ट्रीटमेंट करवाएं। बता दें ब्रायन जॉनसन ने बेबी फेस पाने के लिए अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट कराया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्रीटमेंट के बाद ब्रायन ने कहा कि उनके शरीर से बहुत अधिक फैट निकल रहा था इसलिए उन्हें अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट करने की सलाह दी गई थी। ब्रायन ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि चेहरे की चर्बी, लोगों के युवा दिखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यदि मेरे चेहरे पर चर्बी नहीं होती, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे बायोमार्कर कितने अच्छे थे. इसलिए, हमने 'प्रोजेक्ट बेबी फेस' शुरू किया।
ये भी पढ़ें: क्या भंडारा और लंगर खाना चाहिए? भक्त ने पूछा सवाल तो क्या बोले प्रेमानंद महाराज? देखें वीडियो