विधायक के बाद चेयरमैन का भी वीडियो वायरल, ब्राह्मणों के खिलाफ बिगड़े बोल
Bulandshahr News: भाजपा विधायक द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद स्थानीय चेयरमैन ने भी अपशब्द कह दिए हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक के बाद चेयरमैन के विवादित बोल से मामले को तूल देने की कोशिश हो रही है। विधायक ने तो अपने बयान से माफी मांग ली थी और विवाद को खत्म करने की कोशिश की लेकिन ऐसा लग रहा है कि स्थानीय नेता मामले को और भड़काने की कोशिश में लगे हैं।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डिबाई में भाजपा विधायक सीपी सिंह ने रामलीला के दौरान माता सीता का नाम लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद ब्राह्मण समुदाय के लोग भड़क गए थे और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। वाराणसी के एक महंत ने फोन कर माफी मांगने और इस तरह के बयानों से बचने की चेतावनी दी थी।
वायरल वीडियो में नरौरा चेयरमैन ने कहा कि आप सभी ने विधायक जी का वीडियो देखा होगा। उसमें उन्होंने यही तो कहा था कि आप ब्राह्मण थे लेकिन साधु का भेष रखकर सीताजी को साथ ले गए थे। यदि आप पराक्रमी थे, योद्धा थे तो बिना भेष बदले आकर सीता जी को ले जाने की कोशिश करते। चोरों की तरह आप आ रहे हो और गलत विधायक जी कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : क्यों लगी थी कानून की देवी की आंखों पर पट्टी? अब कानून ‘अंधा’ नहीं रहा!
चेयरमैन ने यह भी कहा कि विधायक जी के कुछ न कहने के बाद भी 700 किमी दूर बैठा पाखंडी कह रहा है कि हमें खत्म कर देगा। अपना फरसा उठा लेगा। लोधियों और OBC का सर्वनाश कर देगा। उसे गलतफहमी है। इसके साथ ही चेयरमैन ने कई विवादित और भड़काऊ बयान दिए हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : बाप के हत्यारे को पकड़ने के लिए बेटी ने पहनी पुलिस की वर्दी, 25 साल बाद खुद किया ‘इंसाफ’!
दरअसल रामलीला में दिए गए विधायक के बयान के बाद ही जमकर विरोध शुरू हो गया था। विधायक से माफी की मांग की जा रही थी। विधायक ने आखिरकार एक बयान जारी कर कहा था कि अगर उनके बयान से किसी को परेशानी हुई है या भावना आहत हुई है तो माफी चाहते हैं। अब चेयरमैन ने लोगों को संबोधित करते हुए जो बातें कहीं हैं, उससे विवाद थमता नहीं दिखाई दे रहा है।