whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी के इस जिले में हर दिन 3 कलयुगी रावणों को मिली सजा, 4 को कोर्ट ने दी फांसी

Bulandshahr : उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में पुलिस कलयुगी रावणों को सजा दिलाने में सबसे अव्वल साबित हो रही है। आंकड़ों की मानें तो हर दिन तीन रावणों को सजा दिलवाई गई है।
06:18 PM Oct 11, 2024 IST | Avinash Tiwari
यूपी के इस जिले में हर दिन 3 कलयुगी रावणों को मिली सजा  4 को कोर्ट ने दी फांसी

शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर

Advertisement

देशभर में भले ही बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण का दहन किया जाएगा लेकिन यूपी के बुलन्दशहर में सरकारी तंत्र की सजगता से हर दिन कलयुगी 3 रावणों को सजा दिलाकर जेल की काल कोठरी में डाला गया है। पुलिस की पैरवी ने पिछले 14 माह यानी 420 दिनों में 1325 अपराधियों को अलग अलग न्यायालयों से सजा दिलाई है।

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 420 दिनों में 02 मामलों में 04 कलयुगी रावणों को फांसी की सजा दी जा चुकी है। इसके साथ कोर्ट ने 193 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई है। आजीवन कारावास की सजा कुल 88 मामलों में सुनाई गई है। इसके अलावा 16 मामलों में 21 अपराधियों को 20 साल से अधिक समय के लिए,  50 मामलों में 68 अपराधियों को 10 साल से लेकर 19 साल के बीच की सजा सुनाई गई है।

Advertisement

इतना ही नहीं, 1049 अपराधियों को 10 साल से कम की सजा कोर्ट से पिछले 420 दिनों में सुनाई गई है, वहीं 809 अपराधियों या कलयुगी रावणों को 10 वर्ष से कम सजा सुनाई जा चुकी है। कुल मिलाकर एक जुलाई 2023 से 27 सितंबर 2024 तक अलग अलग 965 मामलों में 1325 अपराधियों को बुलन्दशहर की विभिन्न कोर्ट से सजा दिलाने का काम बुलन्दशहर पुलिस की ओर से किया गया है।

Advertisement

क्या बोले एसएसपी?

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अब कानून व्यवस्था के साथ कनविक्शन भी पुलिस की प्राथमिकता में शामिल हो चुका है। अपराधियों को सजा मिलने से जहां उनमें खौफ बढ़ेगा, वहीं लोगों में कानून के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। कनविक्शन के मामले में बुलन्दशहर यूपी में अव्वल पायदान पर है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो