whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं ये लोग... कहां से आते हैं! इंश्योरेंस के लिए भालू बन गए 4 दोस्त, कंपनी ने ऐसे पकड़ी चालाकी

Viral News: कैलिफोर्निया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर 4 बीमा कंपनी को चूना लगाने के लिए एक बहुत ही अजीब प्लान बनाया। हालांकि कंपनी ने उनके इस प्लान की सच्चाई का पता लगाते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
09:27 AM Nov 15, 2024 IST | Shabnaz
कौन हैं ये लोग    कहां से आते हैं  इंश्योरेंस के लिए भालू बन गए 4 दोस्त  कंपनी ने ऐसे पकड़ी चालाकी

Viral News: पैसों के लिए लोग कुछ करने को तैयार हो जाते हैं, फिर उसके लिए उनको खुद का नुकसान ही क्यों न करना पड़े। ऐसा ही एक मामला कैलिफोर्निया से सामने आया है जहां पर कुछ दोस्तों ने मिलकर बीमा कंपनी से पैसे निकलवाने का एक प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने रोल्स रॉयस घोस्ट कार में भालू बनकर नुकसान किया। ये सब इसलिए किया ताकि उनको कार के बीमा के पैसे मिल सकें।

Advertisement

भालू बनकर कार में तोड़फोड़

लॉस एंजिल्स में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन पर बीमा धोखाधड़ी और साजिश का इल्जाम लगाया गया। उन्होंने झूठा दावा किया था कि उनकी गाड़ियों को एक भालू ने नुकसान पहुंचाया था। बीमा जांचकर्ताओं ने इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि कार में नुकसान करने वाला भालू नहीं बल्कि भालू की खाल की तरह कपड़े पहले एक इंसान था। भालू बने शख्स की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। कंपनी का कहना है कि इन लोगों में से एक ने भालू की पोशाक पहनी और लग्जरी कारों को नुकसान पहुंचाया जिससे उन्हें बीमा की रकम मिल सके।

ये भी पढ़ें: Video : बम के साथ पेट्रोल में लगाई आग, सामने खड़ा था टैंकर और फिर…

Advertisement

कार की खिड़की से घुसा भालू

कार पर भालू के हमले की बात कंपनी के सामने कार के मालिक ने रखी, जिसपर कंपनी को भरोसा नहीं हुआ। इसके बाद कंपनी को सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया, जिससे ये साबित हो सके कि नुकसान भालू की वजह से ही हुआ था। सीसीटीवी में भालू को कार की खिड़की से अंदर जाते देखा गया। वीडियो में भालू चमकदार और ज्यादा चिकना दिखाई दे रहा था, जैसे कि वह हेलोवीन पोशाक हो। इससे कंपनी का शक गहरा हो गया।

Advertisement


इसके बाद कैलिफोर्निया वन्यजीव विभाग में ये वीडियो ले जाया गया। जहां पर उन्होंने बताया कि यह भालू की वेशभूषा में कोई इंसान था। इसके बाद वीडियो की आगे की जांच की गई , जिसमें सामने आया कि कार में नुकसान करने वाला एक इंसान ही था। भालू की पोशाक उन चारों में से एक के घर में मिली थी

ये भी पढ़ें: शिव प्रतिमा के सामने ठुमके लगाती महिला का वीडियो वायरल, लोग बोले- महंगा करो इंटरनेट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो