Mobile देखना छोड़ देंगे बच्चे बस अपनाएं ये ट्रिक, हिट हो चुका है मैडम का फॉर्मूला
School Viral Video : बच्चों में मोबाइल की लत बढ़ चुकी है। कुछ बच्चे तो खाना तक नहीं खाते, पढ़ाई नहीं करते। जिद करके बैठ जाते हैं कि उन्हें मोबाइल फोन चाहिए ही चाहिए। इस तरह के कुछ बच्चों को मां-बाप अस्पताल लेकर भी पहुंचते हैं। स्कूल में भी बच्चों को फोन से दूर रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन अब एक स्कूल में बच्चों को फोन से दूर करने के लिए टीचर्स ने जो रास्ता अपनाया, उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में स्कूल के प्लेग्राउंड में बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हैं। इसी बीच एक टीचर अपनी आंख को पकड़कर बच्चों के बीच पहुंचती है। एक अन्य टीचर ने चिल्लाकर कहा कि यह मैम को क्या हो गया है? आंखों में पट्टी बांधकर आई महिला टीचर एक कुर्सी पर बैठ गई और बोली कि मैं बहुत ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी।
एक टीचर ने बच्चों से कहा कि देखो मैम का क्या हाल हो गया है, उनकी आंख से कितना खून निकल रहा है। देखो-देखो। इसके बाद टीचर एक फोन लेकर बच्चों के पास गई और बोली- लो फोन लो। बच्चे डरकर फोन लेने से मना करते हैं। टीचर ने सभी बच्चों से पूछा कि किसे चाहिए मोबाइल फोन? वीडियो में एक भी बच्चा ऐसा नहीं था, जो फोन लेने के लिए तैयार हुआ हो।
बच्चों से मोबाइल की लत छुड़वानी है तो ये दिखा दें ये वीडियो..!
यूपी के बदायूं के HP इंटरनेशनल स्कूल की टीचर्स ने बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अवेयरनेस प्लान बनाया है। वीडियो में एक टीचर आंखो पर पट्टी बांधकर रोती नज़र आती है। टीचर के पूछने पर कहती है कि ज्यादा मोबाइल… pic.twitter.com/4XrNZXWR2a
— Vikash Mohta (@VikashMohta_IND) September 11, 2024
वीडियो के अंत में एक टीचर बच्चों के पास गई तो वह रो रहे थे । एक से पूछा कि क्यों रो रहे हो? फिर मोबाइल फोन चलाओगे बेटा? बच्चे ने बिना बोले न में सर हिला दिया। यह वीडियो बच्चों को मोबाइल फोन से दूर करने के लिए बनाया गया है। स्कूल टीचर्स ने नए तरीके से बच्चों को सबक सिखाने का फैसला लिया था। वीडियो उत्तर प्रदेश के बदायूं के HP इंटरनेशनल स्कूल का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : चीन में अचानक होने लगी ‘अंडरवियर की बारिश’
वीडियो आ रहे कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बचपन से ही झूठ की खेती शुरू कर दी गई है। कल इन बच्चों को पता चलेगा कि ऐसा कुछ नहीं है तो उनका विश्वास अध्यापकों की अन्य हिदायतों से भी उठ जाएगा। एक ने लिखा कि यह तरीका बच्चों को मोबाइल की लत से छुड़ाने के लिए एक नई और प्रभावी पहल लगती है। एक ने लिखा कि बच्चों को मोबाइल की लत से बाहर निकालने के लिए ऐसे जागरुकता अभियानों का बहुत महत्व है। आंखों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की कहानी, विशेषकर जब वह एक टीचर से जुड़ी हो, बच्चों को सचमुच जागरूक कर सकती है।