whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

सावधान! नया अंडरवियर पहनकर हो सकते हैं प्रेग्नेंट? महिला ने मांगा कंपनी से जवाब

Viral News: शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ा है, आॉनलाइन आप हर किसी चीज को घर बैठे मंगा सकते हैं। चीन में भी एक महिला ने आॉनलाइन शॉपिंग की जिसके बाद उसने एक ऐसा दावा कर दिया है जिससे कंपनी का भी दिमाग चकरा गया।
08:14 PM Aug 22, 2024 IST | News24 हिंदी
सावधान  नया अंडरवियर पहनकर हो सकते हैं प्रेग्नेंट  महिला ने मांगा कंपनी से जवाब

Viral News: चीन की साइंस लैब से कई नई बीमारियां का पैदा होना तो आजतक आपने सुना ही होगा। इस बार चीन में बच्चे पैदा करने के लिए भी नई तकनीक आ गई है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक चीनी महिला ने दावा किया है। ओडिटी सेंट्रल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला ने ऑनलाइन अंडरवियर खरीदा, जिसको लेकर उसने दावा किया कि इसे पहन कर उसकी बेटी प्रेग्नेंट हो गई है। ये दावा किसी को भी बेतुका लग सकता है। इस महिला के दावे पर कंपनी भी एकदम हटकर जवाब दिया है।

सोशल मीडिया पर महिला का ये दावा काफी वायरल हो रहा है। बेटी के प्रेग्नेंट होने का दावा करने वाली महिला ने इसको लेकर अंडरवियर बनाने वाली कंपनी से स्पष्टीकरण भी मांगा है। कंपनी ने महिला को जवाब भी दिया, कि जो आप कह रही हैं वो मुमकिन नहीं है, लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं है।

दावे पर कंपनी का क्या था रिएक्शन

ऑनलाइन खरीदे अंडरवियर को पहनने से लड़की के प्रेग्नेंट होने के दावे पर कंपनी ने महिला को जवाब दिया। कंपनी ने कहा कि आप जो कह रही हैं वो किसी तरह से भी नॉर्मल नहीं है। जब महिला नहीं मानी तो उन्होंने कहा हमारी कंपनी में सिर्फ औरतें ही काम करती हैं, और जो मालिक हैं उन्होंने अपनी नसबंदी करवा ली है। इस केस से कंपनी का कोई हाथ नहीं है। कंपनी को डर था कि ये महिला कहीं इस कहानी को दुनिया के सामने ना ले आए इसलिए ही कस्टमर केयर पर महिला से हुई बातचीत को कंपनी से शेयर कर दिया।

ये भी पढ़ें... वधु चाहिए! BMI 24, सुंदर, घर के कामकाज में निपुण; Phd दूल्हे की मांग पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

अटेंशन चाहती है महिला

कंपनी ने महिला की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि वो महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रह चुकी है। इस तरह का दावा करके वो शायद अटेंशन लेना चाहती है। कंपनी के CEO ने अपने बिजनेस के लिए इस तरह के दावों को खतरनाक बताया है। उनका कहना है कि इस तरह के दावों से बिजनेस पर बुरा असर पड़ता है। लोगों का कंपनी के ऊपर से भरोसा उठता है।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

कंपनी के स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद से लोगों ने इसपर कमेंट करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा कि लड़की ने ये अपनी मां की डांट से बचाव का तरीका निकाला है। दूसरे यूजर ने लिखा ये लड़की शायद किसी पब्लिक पूल में तैरने से प्रेग्नेंट हुई हो गई होगी।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो