चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए फिसली मुख्य चुनाव आयुक्त की जुबान, देखिए क्या बोल गए CEC राजीव कुमार
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा 2024 चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विस्तृत तरीके से चुनाव आयोग की तैयरियों को लेकर जानकारी दी। वह अंग्रेजी और हिंदी दोनों में अपनी बात रख रहे थे, जिससे लोगों को समझने में आसानी हो, हालांकि एक मौका ऐसा आया था जब उनकी जुबान फिसल गई।
फिसल गई मुख्य चुनाव आयुक्त की जुबान
चुनाव के दौरान होने वाली हिंसा को कैसे रोकने की व्यवस्था की गई है, इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के कोट्स का जिक्र कर दिया था लेकिन उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राष्ट्रपति महात्मा गांधी कह दिया। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने इसका जिक्र किया है।
एक अन्य जगह मुख्य चुनाव आयुक्त 'दारोमदार' की जगह 'दामोदर' बोल गए। हालांकि राष्ट्रपिता को राष्ट्रपति कहने को कई लोगों ने नोटिस किया और इसका जिक्र सोशल मीडिया पर भी किया है।
राष्ट्रपति महात्मा गांधी??🤣
मैंने ही सिर्फ सुना क्या? #ElectoralBondsCase #electiondate #GeneralElections2024 #LokasabhaElection2024 #ElectionCommission https://t.co/fUP2Xvy45H
— Team Haath Official 🤝 (@TeamHaath) March 16, 2024
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि इस बार चुनाव के दौरान फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती की जायेगी। इसके लिए चुनाव आयोग एक पोर्टल जल्द ही लांच करने वाला है। इस पोर्टल पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक न्यूज और दावे की सच्चाई बताई जायेगी।
यह भी पढ़ें : कुल 7 चरणों में होगा चुनाव, पहले में सबसे ज्यादा सीटों पर होगी वोटिंग; जानें हर डिटेल
चुनाव आयोग ने बताया कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू होगा जो 1 जून तक चलेगा। 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को दूसरा चरण 26 अप्रैल को तीसरा चरण 7 मई को चौथा चरण 13 मई और पांचवा चरण 20 मई को होगा। छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को आयोजित किया जाएगा।