whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

वोट‍िंग के बीच पाक‍िस्‍तान के पूर्व मंत्री पर क्‍यों भड़के केजरीवाल? लगा दी क्‍लास

CM Kejriwal angry at Pak leader : पाकिस्तान का पूर्व मंत्री भारत के लोगों को वोट डालने की नसीहत दे रहा था। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की जबरदस्त क्लास लगाई है।
01:23 PM May 25, 2024 IST | Avinash Tiwari
वोट‍िंग के बीच पाक‍िस्‍तान के पूर्व मंत्री पर क्‍यों भड़के केजरीवाल  लगा दी क्‍लास

CM Kejriwal angry at Pak leader : देश के कई राज्यों में आज मतदान हो रहा है, दिल्ली की भी सातों सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डाला और सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। सीएम के इसी पोस्ट पर पाकिस्तान का एक नेता 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' बनने की कोशिश करने लगा लेकिन दिल्ली सीएम ने क्लास लगा दी।

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने परिवार के लोगों के साथ मतदान करने के बाद फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत खराब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला। आप भी वोट डालने जरूर जाएं। इस पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और बड़बोले नेता फवाद चौधरी ने प्रतिक्रिया दी।

Advertisement

Advertisement

फवाद चौधरी ने लिखा कि शांति और सद्भावना नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हराएं। फवाद के इस नसीहत पर सीएम केजरीवाल ने जोरदार पलटवार किया और लिखा कि चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालिए। भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो