दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला मगरमच्छ का कटा सिर, थाईलैंड से लौटे शख्स का बैग खोलते ही उड़े होश
Delhi Airport Custom Department : दिल्ली एयरपोर्ट पर अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने एक कनाडाई नागरिक के बैग की जांच की। अधिकारियों को शख्स संदिग्ध लग रहा था और उसकी हरकतों की वजह से शक हुआ था। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो सब हैरान रह गए। जांच के दौरान पता चला कि शख्स थाईलैंड की यात्रा से लौट रहा था।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक कनाडाई नागरिक को रोका। जांच की तो पता चला कि वह अपने सामान में एक मगरमच्छ का कटा हुआ सिर ले जा रहा था। इसके बाद तो अधिकारियों के कान खड़े हो गए।
पूछताछ करने पर शख्स ने बताया कि उसने थाईलैंड की यात्रा के दौरान मगरमच्छ का सिर खरीदा था। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने रविवार देर रात उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि उसने न तो शिकार किया और न ही जानवर को मारा, बल्कि यात्रा के दौरान उसे खरीदा था।
Customs officials at Delhi's IGI Airport intercepted a Canadian national carrying a severed crocodile head in his luggage. The man claimed he bought it in Thailand, but lacked the necessary permits. #WildlifeProtection #DelhiAirport #CrocodileHead pic.twitter.com/yrDGzcmcNW
— DR KAMLESH KALI (@KaliKamlesh) January 7, 2025
कानून के अनुसार, ऐसे वन्यजीव उत्पादों को ले जाने के लिए परमिट की आवश्यकता होती है और शख्स के पास ऐसी कोई परमिट थी ही नहीं। इसके बाद हवाई अड्डे के अधिकारियों ने वन विभाग एक अधिकारियों को बुलाकर मगरमच्छ की जांच करने के लिए कहा और शख्स को हिरासत में ले लिया। वन विभाग की टीम ने बताया कि यह असल में मगरमच्छ का सिर ही था।
यह भी पढ़ें : जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख डाक्टरों के उड़े होश
वन विभाग की तरफ से कहा गया कि मगरमच्छ का सिर अब उसके कब्जे में है। जांच की जा रही है कि मगरमच्छ किस प्रजाति का है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वन्यजीव वस्तुओं के साथ यात्रा करने के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है, जो उसके पास नहीं थी।