Cyclone Fengal: सांसें अटका देगा चेन्नई एयरपोर्ट का वीडियो, लैंडिंग के दौरान बाल-बाल बची फ्लाइट
Indigo Flight Viral Video: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर खत्म होता नहीं दिख रहा है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कई जगह पर स्कूल कॉलेज भी बंद करने का ऐलान किया गया। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में रोज फ्लाइट्स भी कैंसिल की जा रही हैं। हाल ही में चेन्नई से एक वीडियो सामने आया जहां पर इंडिगो एयरलाइंस का प्लेन लैंडिंग के दौरान बाल-बाल बच गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि फ्लाइट को रनवे पर उतरने में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है।
नहीं हो पाई लैंडिंग
चेन्नई में तूफान का ज्यादा असर दिख रहा है। जिसकी वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। कई जगह पर लोगों को जरूरत के वक्त ही घरों से निकलने की सलाह दी गई है। सोशल मीडिया पर इंडिगो की फ्लाइट A320 नियो का वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें देखा जा सकता है कि रनवे पर आकर फ्लाइट लैंड करने ही वाली होती है लेकिन जमीन के पास आकर वह एकदम लड़खड़ा जाती है। जिसकी वजह से एक बार फिर से फ्लाइट को उड़ान भरनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें: साइक्लोन फेंगल का कहर! एटीएम में करंट लगने से व्यक्ति की मौत, पानी में तैरता मिला शव
इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा गया कि चेन्नई एयरपोर्ट पर चुनौतीपूर्ण हालात हैं क्योंकि चक्रवात फेंगल पुडुचेरी के पास पहुंच रहा है। जानकारी के मुताबिक, तूफान अगले 3 से 4 घंटों में तमिलनाडु के तटों को पार कर सकता है। हालात ऐसे हैं कि चक्रवाती तूफान की वजह से तटीय जिलों में भारी बारिश हुई, जिसके बाद घरों और अस्पतालों में पानी भर गया।
Challenging conditions at Chennai International airport as cyclone Fengal makes landfall near Puducherry and is likely to cross the Tamil Nadu coasts in the next three to four hours.
The cyclonic storm brought heavy rains in the coastal districts, inundating houses and… pic.twitter.com/1AUohfWfB9
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) November 30, 2024
उड़ानें रद्द की गईं
चेन्नई एयरपोर्ट के एक बयान के मुताबिक, 1 दिसंबर 2024 को परिचालन बंद करने का फैसला लिया गया है। एयरपोर्ट ने यात्रियों से कहा कि सभी लोग अपनी यात्रा से जुड़ी तमाम जानकारी एयरलाइनों से पता करते रहें। तूफान की वजह से फ्लाइट्स के अलावा देश में रोज कई ट्रेनों का संचालन भी रद्द किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Cyclone Fenegal मचा रहा तबाही! खौफनाक वीडियो आए सामने