whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मौत की तारीख बताने वाली App, शख्स ने बनाई 'डेथ क्लॉक', सबसे सटीक भविष्यवाणी का दावा

Death Clock App: अमेरिका के एक शख्स ने डेथ क्लॉक बनाई है। जिसके जरिए मौत की सही तारीख का अनुमान लगाया जा सकता है। शख्स का दावा है कि वह ऐसा लोगों की मदद करने के लिए कर रहा है।
11:14 PM Oct 30, 2024 IST | Pushpendra Sharma
मौत की तारीख बताने वाली app  शख्स ने बनाई  डेथ क्लॉक   सबसे सटीक भविष्यवाणी का दावा
डेथ क्लॉक एप के फाउंडर।

Death Clock App: क्या आप जानते हैं कि कितने साल तक जिंदा रहेंगे। आपकी मौत किस दिन लिखी है? नहीं ना? लेकिन एक शख्स ने दावा किया है कि उसकी बनाई ऐप कुछ सवाल पूछकर मौत की असली तारीख के बारे में बता देगी। 'डेथ क्लॉक' के सीईओ ब्रेंट फ्रैन्सन का दावा है कि वह यूजर्स को उनकी मृत्यु के दिन का पूर्वानुमान बता सकते हैं। हालांकि उनका ये भी कहना है कि लोग अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं। डेलीमेल से बात करते हुए कैलिफोर्निया के एंटरप्रेन्योर ने कहा कि वे अपने मित्रों को नशीली दवाओं की लत से जूझते हुए देखते थे। ऐसे में वह लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद करना चाहते थे। ब्रेंट का कहना है कि उन्होंने यह ऐप इसलिए बनाया क्योंकि वे हेल्थकेयर सर्विसेज से तंग आ चुके थे।

Advertisement

इस तरह काम करता है App

डेथक्लॉक ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को अपना हेल्थ डेटा और लाइफस्टाइल के संबंध में कुछ सवालों का जवाब देना होता है। मसलन, वे रोजाना कितनी देर एक्सरसाइज करते हैं। क्या उन्हें किसी तरह की कोई लंबी बीमारी है। फिर डेथ क्लॉक उस दिन और साल का अनुमान लगाती है, जिस दिन आपकी मृत्यु होने की संभावना है।

Advertisement

25 सवालों के जवाब 

ब्रेंट फ्रैन्सन का कहना है कि लोगों को 25 सवालों के जवाब देने होते हैं। हम यह भी अनुमान लगाते हैं कि अगर आप अपनी आदतें बदल लें तो कितने लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं। हम न केवल यह भविष्यवाणी करते हैं कि आपकी मौत कब हो सकती है, बल्कि यह भी बता सकते हैं कि आप कैसे मरेंगे। इस एप का उद्देश्य लोगों की मदद करना है। हम पूरी तरह से नकारात्मक नहीं होना चाहते। हम लोगों को हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी बताते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Viral Video: TikTok वीडियो बनाने के चक्कर में ट्रेन से टकराया लड़का, वायरल हो रहा वीडियो

डराने के लिए नहीं ऐप

ब्रेंट ने कहा- मुझे लगता है कि हम अपने जीवन को थोड़ा और बचा सकते हैं। हम ऐसे विकल्प चुन सकते हैं जो हमें लंबे समय तक जीने में मदद करें। इसलिए डेथ क्लॉक केवल आपको डराने के लिए नहीं है। हम आपको आपके अच्छे स्वास्थ्य के बारे में भी जागरुक करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: छोटी बच्ची को सूर्य नमस्कार करती देख आनंद महिंद्रा को आई ‘शर्म’, वीडियो शेयर कर कही ये बात 

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो