मेट्रो में लड़कियों के रंगीन वीडियो का असली सच आया सामने, दूसरे एंगल से दिखा सबूत
Metro Girl Holi Viral Video : दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में दो लड़कियां मेट्रो में होली खेलते और 'अश्लील डांस' करती दिखाई दी थीं। वीडियो को लेकर काफी बवाल हुआ और मेट्रो प्रशासन पर सवाल उठे तो कहा गया कि जांच चल रही है। आशंका जताई गई कि वीडियो डीपफेक हो सकता है। हालांकि अब एक और वीडियो सामने आया है।
मेट्रो का वीडियो खूब हुआ वायरल
वायरल हुए वीडियो में दो लड़कियां मेट्रो की फर्श पर बैठकर 'मोहे रंग लगा दे' गाने पर डांस कर रही थी। यह साधारण डांस तो नहीं था। वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और मेट्रो से कार्रवाई की मांग होने लगी। विवाद अधिक बढ़ा तो कहा गया कि वीडियो डीपफेक हो सकता है। अभी मामले की जांच चल रही है। हालांकि अब जो वीडियो सामने आया है उसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो डीपफेक नहीं बल्कि असली है।
तो क्या डीपफेक नहीं है वीडियो?
दरअसल अब सामने आए वीडियो को किसी अन्य यात्री ने रिकॉर्ड किया है, जिसमें वही दोनों लड़कियां डांस कर रही हैं, जिनका वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो किसी दूसरे एंगल से रिकॉर्ड किया गया है। बताया गया कि वीडियो उसी समय मेट्रो में यात्रा कर रहे किसी यात्री ने रिकॉर्ड किया है। ऐसे में यह वीडियो डीपफेक नहीं हो सकता है।
देखिए वीडियो
🚨 That's not a deepfake video. Irrationally blaming deepfake and AI for everything seems to have become a new trend.
Here's the video of a possible retake/rehearsal from another angle which was recorded by a passenger. @OfficialDMRC https://t.co/juyMEDZpg1 pic.twitter.com/1DNKHDMyTT
— Abhishek (@AbhishekSay) March 24, 2024
दिल्ली मेट्रो के इस वीडियो को देख लोग हैरत में पड़ गए थे कि आखिर लोग मेट्रो में रील बनाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया था और दोनों लड़कियों के साथ रील बना रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: साड़ी पहनकर कर रही थी स्टंट, लग गई आग! वीडियो देख बोले लोग- निकल गया सारा एक्शन
वहीं जब वायरल हो गया और दिल्ली मेट्रो पर सवाल उठने लगे तो बताया कि वीडियो की जांच हो रही है लेकिन यह डीपफेक भी सकता है। यह सुनकर लोग हैरान रह गए कि आखिर डीपफेक वीडियो की पहचान भी अब मुश्किल हो गई है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि के लिए पुलिस के बयान का इंतजार करना होगा।