Delhi Metro में फिर लड़की ने किया अश्लील डांस, जाते-जाते दे गई 'Kiss'; लोग बोले - मर चुकी है शर्म
Delhi Metro Viral Video : अश्लील डांस का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों की कोई कमी नहीं है। ये पॉपुलर होने के नए तरीकों में से एक है। हालांकि जब लोग सार्वजानिक जगहों, ट्रेन, मेट्रो, पार्क में अश्लील डांस करते हैं तो लोग कड़ी आपत्ति जताते हैं और कार्रवाई की मांग करते हैं। दिल्ली मेट्रो में तो ऐसे डांस की भरमार है और इस पर कोई रोक भी नहीं लग पा रही है। मुंबई में पुलिस के सामने माफी मांग चुकी एक लड़की ने दिल्ली मेट्रो में फिर से अश्लील डांस किया है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मेट्रो में लड़की भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है। लड़की का डांस देखकर वहां मौजूद अन्य यात्री हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि वीडियो लेडीज कोच का है। मेट्रो में भीड़ नहीं थी तो इस लड़की ने मेट्रो में भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा दिए और वीडियो के अंत में फ्लाइंग Kiss भी देती दिखाई दी।
वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मेट्रो अश्लीलता का अड्डा बनता जा रहा है। एक ने लिखा कि DMRC कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है, अब तो परिवार के साथ दिल्ली मेट्रो में जाने से डर लगता है। एक ने लिखा कि मेट्रो के यात्रियों को ही आगे आकर अब इन लोगों को सबक सिखाना चाहिए।
Delhi Metro में अश्लील नाच- गाना और Reel, भोजपुरी गाने पर थिरकी लड़की, #VIDEO हो रहा वायरल। नहीं कोई शर्म , लड़की का नाम मनीषा डांसर , दिल्ली से लेकर मुंबई में पहले भी #reels बनाने को लेकर हो चुकी है कार्रवाई , उसके बाद भी कानून का नहीं डर।#Delhimetro #Delhi #Reel #instagram… pic.twitter.com/hVdDFqzDeS
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) July 21, 2024
एक ने लिखा कि अश्लीलता परोस कर फेमस होने की चाह बड़ी घातक साबित हो सकती है, आखिर इन युवाओं को ये बात कब समझ आएगी। एक ने लिखा कि इन लड़कियों को पकड़कर कर कम से कम एक दिन के लिए जेल में रखा जाए, हो सकता है कि इसका असर पड़े। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि लड़की की गलती नहीं है, जब लोग मौन रहेंगे तो लोग कुछ भी करेंगे। कार्रवाई ना होता देखकर सबको आगे आकर सबक सिखाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : इसे कहते हैं Karma ! बुजुर्ग का फोन छीनकर भागा, तुंरत हो गई मौत; खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में डांस कर रही इस लड़की का नाम मनीषा डांसर है। हाल ही में इस लड़की पर मुंबई RPF ने कार्रवाई की थी और इससे माफी मंगवाई थी। इसने ट्रेन और स्टेशन पर इसी तरह डांस की रील बनाई थी। हालांकि शायद ही अपनी हरकत पर माफी मांगने के बाद भी इस लड़की पर कोई असर नहीं हुआ है।