whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Metro में महिला युवक की गोद में बैठी, बोली-सीट खाली नहीं थी तो बेशर्म बनना पड़ा

Delhi Metro Woman Viral Video : दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक युवक की गोद में बैठकर सफर कर रही है। बताया गया कि दोनों के बीच सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों एक ही सीट पर बैठने की जिद पर अटक गए थे।
07:59 PM Mar 12, 2024 IST | Avinash Tiwari
delhi metro में महिला युवक की गोद में बैठी  बोली सीट खाली नहीं थी तो बेशर्म बनना पड़ा

Delhi Metro Woman Viral Video : दिल्ली मेट्रो में अक्सर मारपीट किए घटनाएं होती रहती हैं। कभी सीट को लेकर तो कभी किसी और बात को लेकर विवाद बढ़ जाता है। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सीट पर बैठने की जिद करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस महिला ने तो हद्द कर दी है।

Advertisement

युवक की गोद में बैठ गई महिला

दिल्ली मेट्रो का अब जो वीडियो वायरल हुआ है, इसमें एक महिला सीट पर बैठने को लेकर एक युवक के साथ बहस करती दिखाई दे रही है। महिला कह रही है कि मुझे तो यही बैठना है। विवाद बढ़ता देख कुछ लोगों ने शख्स को उठ जाने की सलाह दी और लेकिन वह नहीं उठा। हालांकि बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति तुरंत खड़ा हो गया।

हालांकि महिला का कहना है कि वह वहीं बैठेगी, जहां युवक बैठा हुआ था। जब युवक नहीं खड़ा हुआ तो महिला ने कहा कि अब मैं भी बेशर्म बन जाती हूं। मैं भी यहीं बैठूंगी हमें क्या फर्क पड़ेगा। यह कहते हुए महिला युवक की गोद में बैठ गई। महिला ने कहा कि मैं तो समयपुर बादली तक जाने वाली हूं।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OurDelhi.in (@ourdelhi.in)


महिला को यह भी कहते सुना जा सकता है कि ये बैठे रहें, हमें क्या। हम तो नियम कायदे से चलते हैं। वहीं इसी बीच बगल की खाली हुई शीट पर एक अन्य महिला आकर बैठ गई। महिला इसी तरह शख्स की गोद में बैठकर सफर करती रही।

Advertisement

लोगों के कमेंट्स

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर यही हरकत किसी लड़के ने कर दी होती तो अबतक केस दर्ज हो गया होता। एक ने लिखा कि ये महिला होने का फायदा उठा रही है। एक अन्य ने लिखा कि महिला की गलती नहीं है, जितनी वीडियो शेयर की गई है, उस हिसाब से लोग महिला को दोषी मान रहे हैं लेकिन उसकी गलती नहीं है।

यह भी पढ़ें : Viral Photo : ये कैसी विंडो सीट है भाई? जिसको मिली उसका चकराया सिर

बता दें कि वीडियो को @ourdelhi.in नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, वीडियो को 73 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो