whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Delhi Metro में हेयर कट को लेकर एक दूसरे से भिड़े दो शख्स जमकर हुई गाली-गलौज, VIDEO Viral

Delhi Metro Viral Video: आजकल दिल्ली मेट्रो अजीबोगरीब कारणों की वजह से चर्चा में रहने लगी है और इसमें सबसे ज्यादा मामले यात्रियों के बीच लड़ाई झगड़े से जुड़े हैं। सोशल मीडिया पर लड़ाई झगड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि दो लड़के एक दूसरे से गाली गलौज कर रहे हैं।
07:18 PM Aug 11, 2024 IST | Devansh Shankhdhar
delhi metro में हेयर कट को लेकर एक दूसरे से भिड़े दो शख्स जमकर हुई गाली गलौज  video viral
Delhi Metro Viral Video

Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से लड़ाई झगड़े के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कभी सीट को लेकर तो कभी अपना स्टेटस दिखाने के चक्कर में लोग एक दूसरे से लड़ाई करते हैं। हाल ही में दो युवकों के बीच लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक हेयरकट को लेकर आपस में भिड़ गए और दोनों एक दूसरे को छपरी बुलाने लगे।

यह भी पढ़े: कुत्ते ने की छोटी सी शरारत, देखते ही देखते राख हो गया पूरा घर! वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में क्या था?

वीडियो में देख सकते है कि दो लड़के मेट्रो में खड़े नजर आ रहे हैं और वे दोनों एक दूसरे से लड़ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे की कॉलर पकड़ रखी है और एक दूसरे को छपरी बता रहे हैं। उनमें से पहले एक लड़के ने दूसरे को छपरी बोला। फिर लड़के ने जवाब देते हुए कहा कि जहां से मैं बाल कटवाता हूं ना, वहां तुझ जैसे लोगों को एन्ट्री भी नहीं मिलती। तेरे जैसों को तो वहां पर गेट से बाहर निकाल देते हैं। एक्सपर्ट्स हैं सारे वहां पर। इस पर दूसरे ने कहा- हर एक्सपर्ट सैलून एक्सपर्ट नहीं होता, समझा। यह सुन पहला लड़का बौखला जाता है और वह उस दूसरे लड़के को खींचते हुए बोलता है, "तू आ बाहर निकल।" तभी इतने में ही एक सरदार जी अपने सीट से उठते हैं और लड़कों को बाहर कर देते हैं।

ये है वायरल वीडियो ?

यह भी पढ़े: पुलिसवाले ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू, ऑडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Delhi Metro Viral Video पर लोगों के रिएक्शंस

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @Adultsociety नाम के पेज से शेयर किया गया है। दिल्ली मेट्रो में मारपीट की इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। तो वहीं दूसरे ने लिखा- पाजी ने क्या वाइल्ड कार्ड एन्ट्री मारी है। तीसरे ने लिखा- मैं इनका बार्बर हूं, ये लोग मेरे दुकान पर ही अपना बाल कटवाते हैं और ये दोनों बहुत बड़े छपरी हैं।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो