whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चोरी करने के लिए एक साल में 200 बार फ्लाइट में चढ़ा शख्स, लाखों के सामान पर साफ किया हाथ

Jewel Thief in Flights : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो 110 दिनों 200 बार फ्लाइट की यात्रा कर चुका है। आरोप है कि वह इस दौरान चोरी करता था। फ्लाइट में चोरी करने से पहले वह ट्रेन में सामान लूटता था।
11:59 AM May 14, 2024 IST | Avinash Tiwari
चोरी करने के लिए एक साल में 200 बार फ्लाइट में चढ़ा शख्स  लाखों के सामान पर साफ किया हाथ

Jewel Thief in Flights : ट्रेन या बस में चोरी की घटनाओं के बारे में आपने जरूर सुना होगा। हो सकता है कि इन जगहों के चोरों से आपका सामना भी हुआ हो लेकिन क्या आपने कभी फ्लाइट में चोरी करने वाले के बारे में सुना है? पुलिस ने एक ऐसे ही चोर को गिरफ्तार किया है, जो फ्लाइट पकड़कर एक शहर से दूसरे की यात्रा करता था और अपने सह यात्रियों के सामान पर हाथ साफ कर देता है लेकिन हाल ही उसकी दो चोरियां भारी पड़ गई।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने मृत भाई के नाम पर टिकट बुक करता था, ताकि वह पकड़ा ना जाए। इस शख्स ने एक साल में 200 से अधिक बार फ्लाइट से यात्रा की और करोड़ों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार, राजेश कपूर नाम के शख्स ने 110 दिनों में 200 से अधिक बार फ्लाइट से यात्राएं कीं। वह चंडीगढ़, हैदराबाद और दिल्ली के यात्रियों को निशाना बनाता था।

राजेश कपूर अधिकतर प्रीमियम घरेलू फ्लाइट से यात्रा करता और वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाता था। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि वह अव्यवस्थित बोर्डिंग प्रक्रिया का फायदा उठाता था और जैसे ही यात्री अपनी सीटों पर बैठते थे, ओवरहेड बैगेज डिब्बों में रखे बैग से कीमती सामान चुरा लेता। इस तरह की दो शिकायतें पुलिस को मिलीं।

Advertisement

यह पढ़ें : मुंबई में आंधी से कैसे गिरा शेड? वीडियो में आया सामने, जिदंगियां बचाने की जद्दोजहद जारी

पहली शिकायत इसी साल 2 फरवरी को अमेरिका के निवासी वरिंदरजीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अमृतसर से एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली गए थे। इस यात्रा के दौरान उनके बैग से 20 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए। वहीं 11 अप्रैल को एक और मामला दर्ज किया गया, सुधारानी पथुरी नाम की महिला ने बताया कि वह हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा कर रही थीं। इस दौरान उनके बैग से 7 लाख रुपये के आभूषण गायब थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें : पत्नी से ज्यादा कुत्ते से मोहब्बत करता है पति, आगरा के थाने में पहुंचा अजीबोगरीब केस

जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि दोनों मामले में एक यात्री कॉमन है। जब उस यात्री से फोन कर संपर्क करने की कोशिश हुई तो जवाब नहीं मिला। दिल्ली के पहाड़गंज के एक घर में पुलिस ने छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उसने ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया । पिछले चार महीनों में उसने तीन चोरियों की थीं, जिसमें से दो मामले में उसने ₹ 62.5 लाख के सामान चुराए थे।

यह भी पढ़ें : काली जलेबी देखकर हैरान हैं लोग, वायरल वीडियो पर ले रहे मजे

पुलिस की तरफ से बताया गया कि वह पहले ट्रेन में चोरी करता था लेकिन उसने खुद को अपग्रेड कर लिया और फिर फ्लाइट में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चोरी करने के लिए उसने एक साल में, 110 दिन में 200 से अधिक बार फ्लाइट से यात्रा की।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो