होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Beetroot Chutney Recipe: हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करेगी स्वादिष्ट और पौष्टिक चुकंदर की चटनी, जानें झटपट रेसिपी

04:40 PM Aug 27, 2022 IST | Pooja Attri
Advertisement

नई दिल्ली: चुकंदर एक बहुत ही हेल्दी सुपरफूड है जोकि कैल्शियम, मिनरल, मैग्नीशियम, आयरन, सोडियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस, क्लोरीन और आयोडीन जैसे गुणों का भंडार होता है। इसके सेवन से आपके शरीर में खन की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसके सेवन से आपको हाई ब्लड प्रेशर और दिल से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। चुकंदर को आमतौर पर लोग सालद या जूस के तौर पर सेवन करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने चुकंदर की चटनी का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए चुकंदर की चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसलिए ये चटनी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है। इसको आप लंच या डिनर के साथ केवल 15 मिनट में बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं चुकंदर की चटनी बनाने की रेसिपी-

Advertisement

अभी पढ़ेंस्नैक में ट्राई करें रिच प्रोटीन से भरपूर स्पाइसी सोयाबीन पॉपकॉर्न, जानें रेसिपी

चुकंदर की चटनी बनाने की सामग्री-
-चुकंदर 1 कप कद्दूकस किया हुआ
-करी पत्ता 6 से 7
-हरी मिर्च 1 से 2 कटी हुई
-हींग 1 चुटकी
-तेल 1 बड़ा चम्मच
-उड़द की दाल 1 चम्मच
-चना दाल 1 चम्मच
-नारियल ⅓ कप कद्दूकस किया हुआ
-नमक आवश्यकतानुसार
तड़के के लिए-
-तिल का तेल या कोई तेल 1 से 2 चम्मच
-सरसों के बीज आधा छोटा चम्मच
-करी पत्ता 6 से 7
-हींग 1 चुटकी

अभी पढ़ेंफिश लवर फैमिली डिनर में बनाएं डिलीशियस कश्मीरी फिश करी, जानें रेसिपी

Advertisement

चुकंदर की चटनी बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले 1 बड़े चुकंदर को अच्छे से धो लें।
फिर आप इसको छीलकर कद्दूकस करके रख लें।
इसके बाद आप एक कढ़ाई में 1 बड़ा चम्मच तिल का तेल डालकर आंच धीमी पर गर्म करें।
फिर आप इसमें उड़द दाल और चना दाल डाल दें।
इसके बाद आप इसको धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें।
फिर आप इसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें और लगातार चलाते हुए मिला लें।
इसके बाद आप इसमें कटी हुई हरी मिर्च, करी पत्ता और एक चुटकी हींग डालें।
फिर आप इसको अच्छी तरह मिलाकर करीब 5-6 मिनट तक धीमी आंच पर भून लें।
इसके बाद आप गैस बंद करके इसमें कद्दूकस किया हुआ ताजा नारियल डालें और मिला लें।
फिर जब ये थोड़ा सा ठंडा हो जाए तो आप इसको मिक्सी में डालकर आवश्यकतानुसार पानी के साथ पीस लें।
इसके बाद आप इसमें स्वादानुसार नमक डालें और चटनी को एक बाउल में निकाल लें।
फिर आप चटनी में तड़के के लिए एक कढ़ाई 1 से 2 चम्मच तिल का तेल डालकर गरम करें।
इसके बाद आप इसमें राई दाना डालकर चटका दें।
फिर आप इसमें करी पत्ता और एक चुटकी हींग डालें।
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से मिलाकर गैस बंद कर दें।
फिर आप इसमें पिसी हुई चुकंदर की चटनी में डालकर अच्छी तरह से मिला दें।
अब आपकी स्वादिष्ट चुकंदर की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है।
फिर आप इसको गर्मागर्म इडली, डोसा या पराठे के साथ सर्व करें।

अभी पढ़ेंलाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

(paradiseweddingchapel.com)

Open in App
Advertisement
Tags :
Beetroot Chutney RecipeBeetroot Chutney Recipe In HindiBeetroot Health BenefitsChukandar ChutneyCooking hacksCooking TipsDinner RecipesEasy Food RecipesHealthy FoodHow To Make Beetroot ChutneyInstant RecipesKitchen HacksKitchen TipsLunch RecipesQuick and Easy Recipes
Advertisement
Advertisement