Video: भरे बाजार SHO ने युवक को जड़े थप्पड़; देवरिया से वायरल हुआ थप्पड़कांड का वीडियो
Viral Video : उत्तर प्रदेश में ऐसे कई पुलिस वाले हैं जो रौब झाड़ने में पीछे नहीं रहते। कई बार उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। सोशल मीडिया के इस जमाने में करतूत कुछ ही देर में वायरल हो जाती है और फिर कार्रवाई होती है। अब देवरिया का एक मामला प्रकाश में आया है। यहां SHO द्वारा भरे बाजार में एक शख्स को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि देवरिया के रुद्रपुर नगर पंचायत के आदर्श चौराहे पर राजस्व की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। बुलडोजर, प्रशासन की टीम और पुलिसकर्मी भी मौके पर थे। इसी दौरान एक शख्स ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करना शुरू कर दिया। फिर क्या था, शख्स का विरोध देखकर SHO भड़क गए और थप्पड़ जड़ दिया।
इतना ही नहीं, SHO पर आरोप है कि उन्होंने कई घंटे तक युवक को थाने में अवैध रूप से बैठाकर भी रखा था और फिर उसे रिहा किया। SHO का थप्पड़ कांड कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद देवरिया पुलिस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
प्रकरण जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को प्रेषित किया गया।
— DEORIA POLICE (@DeoriaPolice) November 28, 2024
वायरल वीडियो पर देविरया पुलिस का कहना है कि प्रकरण जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को प्रेषित किया गया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कोतवाल साहब को आखिर इतना गुस्सा क्यों आया? इसकी जांच होनी चाहिए, बीच चौराहे पर यह शोभा नहीं दे रहा है। पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि इस मामले को उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए और कार्यवाही करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड की यह कैसी बेवकूफी! कचरे में फेंक दिए 5900 करोड़, बॉयफ्रेंड ने पकड़ लिया माथा
एक ने लिखा कि उन पर उनके ही थाने में बीएनएस 115(2) के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। वह एक अधिकारी है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह इस तरह कानून तोड़ सकता है। एक ने लिखा कि पुलिसकर्मी गुंडई कर रहे हैं, इस तरह के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो रही है।