whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: महिला ने अनोखे ढंग से सेलिब्रेट किया Divorce, दी पार्टी, काटा केट, फाड़ा शादी का जोड़ा

Divorce Party Celebration: शादी होने की खुशी तो सभी ने लड़कियों के चेहरे पर देखी है, लेकिन क्या कभी तलाक का सेलिब्रेशन करते हुए देखा है, नहीं तो अब देख लो जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
08:21 AM Dec 16, 2024 IST | Hema Sharma
video  महिला ने अनोखे ढंग से सेलिब्रेट किया divorce  दी पार्टी  काटा केट  फाड़ा शादी का जोड़ा
Divorce party celebration

Divorce Party Celebration: एक तरफ शादियों का सीजन चल रहा है, हर तरफ से शहनाइयों की धुन सुनाई दे रही है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने तलाक को सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। महिला तलाक के बाद केक काटती हुई नजर आ रही है और अपनी शादी की फोटो फाड़ रही है। इस वायरल वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Advertisement

केक पर लिखा हैप्पी डिवोर्स

एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वो महिला अपने तलाक को सेलिब्रेट कर रही है जिसने केक भी काटा। केट पर लिखा हैप्पी तलाक। पति से अलग होने के बाद महिला के चेहरे पर जो खुशी नजर आ रही है वो तो शादी के समय भी नहीं आई होगी।

यह भी पढ़ें:आखिरकार जिंदगी की जंग हारे Zakir Hussain, 73 की उम्र में ली अंतिम सांस

Advertisement

फोटो फाड़ी घूंघट काटा

महिला के तलाक के सेलिब्रेशन को वो सेलिब्रेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला ने पहले हैप्पी तलाक वाला केक काटा, फिर कैंची से घूंघट काटा और फिर शादी की फोटो फाड़ दी। ये सब करते हुए वो काफी खुश दिखाई दे रही हैं। महिला ने जो कपड़ा काटा है वो उनकी शादी का जोड़ा है। महिला ने साल 2020 में शादी की थी। दोनों का रिश्ता कुछ खास नहीं चला और साल 2024 में उनका तलाक हो गया। 4 साल के अंदर ही दोनों की राहें अलग हो गईं। पार्टी सेलिब्रेशन में महिला की खुशी देख

Advertisement

लोग कर रहे अटपटे-चटपटे कमेंट

वायरल वीडियो पर यूजर बड़े ही अटपटे और चटपटे से कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की है तो कुछ ने आलोचना भी की है। हमारा देश इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और बदलाव इतने बेतहाशा हो रहे हैं, हमने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी। दूसरे ने लिखा- एलिनिमीनी कैंसल हो जाएगी तो वो रोते हुए वीडियो बनाएगी। तीसरे ने लिखा- ये वही लोग हैं जो वीडियो शूट करते हैं.. मैंने अपनी दादी के अंतिम संस्कार पर अपना मेकअप कैसे किया। चौथे ने लिखा- हमारा देश तरक्की कर रहा है। एक ने लिखा- अगर आपने सच में उस रिश्ते से दर्द सहा है, आप इस तरह अपना आनंद नहीं दिखा सकते, आपको पार्टी नहीं बल्कि राहत महसूस करनी चाहिए। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट आए हैं।

यह भी पढ़ें: उस्ताद Zakir Hussain के निधन पर अखिलेश यादव समेत इन हस्तियों ने जताया शोक

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो