ओह भाई अब क्या करें! डोमिनोज के पिज्जा में निकल आया चाकू; उड़े कर्मचारियों के होश
Domino's Pizza Pune : खाने में कभी कीड़े मिलते हैं तो कभी गंदे खाने को लोगों के सामने परोस देते हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब दूषित खाने को लेकर विवाद हुआ। अब एक बार फिर दुनिया की जानी मानी कंपनी के एक स्टोर में खाने के सामान में चाकू मिलने से हड़कंप मच गया। मामला महाराष्ट्र के पुणे का है।
पुणे के एक व्यक्ति के लिए पिज्जा नाईट उस समय बुरे सपने में बदल गई जब उसने डोमिनोज से पिज्जा मंगवाया और उसमें चाकू का टुकड़ा फंसा मिला। पिंपरी-चिंचवाड़ के रहने वाले अरुण कापसे ने स्पाइन रोड स्थित जय गणेश एम्पायर में मौजूद डोमिनोज आउटलेट से 596 रुपये का पिज्जा ऑर्डर किया था। पिज्जा खाने के दौरान कापसे को लगा कि कोई नुकीली चीज उन्हें चुभ रही है।
जब कापसे ने पाया कि जिस पिज्जा को वह खा रहे थे उसमें चाकू का टुकड़ा फंसा हुआ था। अरुण कापसे ने कहा कि मैं गंभीर रूप से घायल हो सकता था। यह एक बहुत ही दुखद अनुभव था। डोमिनोज पिज्जा ऑर्डर किया था। मैंने पिज्जा के लिए 596 रुपये चुकाए लेकिन पिज्जा खाते समय मुझे चाकू का टुकड़ा मिला।
अरुण काप्से ने तुरंत आउटलेट मैनेजर को फोन लगाया और शिकायत की लेकिन उसने शुरू में उनके दावों को खारिज कर दिया लेकिन जब उसे फोटो मिली तो उसने गलती स्वीकार की। अरुण ने बताया कि मैनेजर ने गलती स्वीकार की और उन्हें सोशल मीडिया पर घटना को शेयर करने से रोकने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : High Heels पहन कर कर रहा ये काम; मां के कैंसर इलाज के लिए जुटा रहा फंड
हालांकि कापसे का कहना है कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं है बल्कि ये जिंदगी के लिए बेहद खतरनाक है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे उस आउटलेट से पिज्जा खरीदने से बचें। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इसके साथ कापसे ने अब आउटलेट की शिकायत FDA से करने की बात कही है।